मोटरमार्केट सेक्टर-48 में इस्टेट ऑफिस ने हटाई एन्क्रोचमेंट
मंगलवार को इस्टेट ऑफिस और नगर निगम की ओर से सेक्टर-48 मोटर मार्केट में एन्क्रोचमेंट हटाने के लिए ड्राइव चलाई गई। दरसअल पिछले कई दिनों से इस्टेट ऑफिस में शिकायत मिल रही थी कि मार्केट में दुकानदारों ने आसपास जमीन पर कब्जा किया है। जिसके तहत सरकारी जमीन पर डंप कारों को उठाया गया। एंक्रोचमेंट विंग की टीम ने दुकानदारों के साथ बातचीत कर बरामदों में रखे सामान को भी उठाया।
हालांकि जब टीम सुबह पहुंची तो मोटर मार्केट के गेट को बंद कर दिया गया था। इस मौके पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भी पहुंचे जिन्होंने दुकानदारों और एस्टेट ऑफिस की टीम के साथ बातचीत की। दरअसल, यहां साथ लगते रेजिडेंशियल एरिया से लोगों कीे शिकायत थी कि यहां सरकारी जमीन पर गाडिय़ों या फिर उनके पार्ट्स इधर उधर पड़े रहते हैं। इससे मार्केट के बरामदों में चलने के लिए जगह भी नहीं छोड़ी गई है। यहां जब टीम पहुंची तो करीब 7-8 बूथ ऐसे थे जिनकी अलॉटमेंट नहीं हुई थी लेकिन इनमें कब्जा कर लिया गया था। यहां ऐसे ही एक खाली बूथ का शटर तोड़ कर अंदर से सामान निकाला गया।
दुकानदारों को टीम ने समझाया गया कि वे बरामदों को खाली छोड़ दे ताकि आने जाने वाले पैदल चल सके और साथ ही सरकारी जमीन पर कबाड़ डंप न करें। यहां बिल्डिंग वॉयलेशन को लेकर भी अब इस्टेट ऑफिस कार्रवाई करेगा, क्योंकि कई जगहों दुकानदारों ने टिन शैड आगे तक बढ़ाए हैं।