चंडीगढ़ डडूमाजरा में स्थित गारबेज प्लांट में बुधवार को एक बार फिर भीषण आग लग गयी। आग दोपहर के करीब 2.30 बजे लगी। आग लगते ही आस पास के इलाके में धुआ फैल गया। आग का धुआं सेक्टर-17 तक भी देखा गया। जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लग गयी। सुचना मिलते ही करीब 3.30 बजे के करीब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रवाना हुई।
#Chandigarh सेक्टर 25 में गारबेज प्लांट में भीषण आग लग गई। दोपहर 2.30 के आसपास लगी आग से काला घना कोहरा छाया रहा। जिसमें लोगों को सांस ना आने की दिक्कत हुई। करीब 3.30 बजे के करीब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रवाना हुई। एक किलोमीटर दूर तक धुएं से लोग परेशान हुए। pic.twitter.com/JKQAePlJa2
— Panchkula Samachar (@pklsamachar) March 31, 2021
पिछले माह भी लगी थी आग
पिछले महीने भी डंपिंग ग्राउंड में आग लग गई थी जिस पर पांच दिनों में काबू पाया गया। लोगों ने बताया कि आज बुधवार दोपहर लगभग ढाई बजे अचानक काफी धुआं सड़क की तरफ आता दिखाई दिया। बाद में पता चला कि गार्बेज प्लांट में आग लग गई है। इसकी सूचना तत्काल पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। जब तक गाड़ियां प्लांट तक पहुंची, आग काफी तेजी से फैल चुकी थी।
सड़क पर लगा जाम
भीषण आग के कारण सड़क पर जाम लग गया। लोगों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था तो गाड़ियों की गति भी धीमी हो गई। इस कारण वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने तत्काल वाहनों को दूसरी तरफ से निकलवाया। साथ ही डंपिग ग्राउंड की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया।