Home » PassengerTrain » पंचकूला पिछले 24 घंटों में आये 295 कोरोना संक्रमित मामले

पंचकूला पिछले 24 घंटों में आये 295 कोरोना संक्रमित मामले

पंचकूला में कोरोना कि दूसरी लहर देखने को मिल रही है। कोरोना पॉजिटिव मामलो ने एक बार फिर तेज़ रफ़्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटों में 295 कोरोना संक्रमित मरीजों कि पुष्टि हुई है। जिसमें 159 मरीज़ पंचकूला जिले के है और बाकि अन्य राज्यों से। पॉजिटिव मिले मरीज़ों में 86 पुरुष व 73 महिलाएं शामिल हैं।

पंचकूला में अबतक 154 लोगों की कोराना संक्रमण से हो चुकी है मौत। इसके साथ ही पंचकूला में कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीजों की संख्या में भी तेजी से इज़ाफा हो रहा है। पंचकूला में मौजूदा समय में 1034 कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज़ हैं। जबकि 12000 ऐसे मरीज़ है जो कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। पंचकूला जिले में अब तक 217558 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं अबतक 197 स्वास्थ्य कर्मी भी आ चुके हैं कोरोना की चपेट में।

सिविल सर्जन का कहना है कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज वो सामने आ रहे हैं जो कोरोनाग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है।

इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ो के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है। ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।