Home » Others » चंडीगढ़ में फिर बढ़े दाम शराब के दाम

चंडीगढ़ में फिर बढ़े दाम शराब के दाम

आज से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो रहा है। चंडीगढ़ में अब शराब की नई एक्साइज पॉलिसी (New Excise Policy) लागू की जा रही हैं। शौकीनों को जेब थोड़ी और हल्की करनी होगी।  अब शराब की अलग-अलग ब्रांड की बोटल के रेट्स में 50 से 70 रुपए तक बढ़ोतरी होगी।

हालांकि बीयर (Beer) पीने वालों के लिए राहत की खबर है। बीयर का रेट्स में फिलहाल कोई बढ़ौतरी नहीं की गई है।

इस फाइनेंशियल ईयर 2021-2022 के लिए अभी तक यूटी प्रशासन कुल 90 शराब के ठेकों की अलॉटमेंट कर चुका है। जबकि 6 ठेकों की अलॉटमेंट अभी होनी बाकी है। इस साल में चंडीगढ़ प्रशासन करीब 700 करोड़ रुपए सिर्फ एक्साइज से रेवेन्यू जनरेट करेगा, जिसमें से 446.58 करोड़ रुपए पहले से जेनरेट कर चुका है।

गौर करने वाली बात यह है कि अकेले चंडीगढ़ में सबसे ज्यादा शराब की खपत होती है। इतना ही नहीं यहां शराब के रेट बढऩे से कोई फर्क नहीं पड़ता। आंकड़ों के हिसाब से देखे तो चंडीगढ़ प्रशासन को सबसे ज्यादा रेवन्यू भी इसी से मिलता है। साल 2020-21 में चंडीगढ़ प्रशासन ने शराब से 617 करोड़ से 680 करोड़ जनरेट किया था।