- दो महिलायें और 11 वर्षीय किड सहित 21 लोग करेंगें लगभग 130 किलोमीटर की माउंटेन बाईकिंग
युवाओं में ड्रग्स के खिलाफ जागरुक करने के लिए चंडीगढ़ के साईकलिस्ट चंडीगढ़ से शिमला तक रैली निकलेंगे। रैली 3 अप्रैल को चंडीगढ़ से रवाना होगी और लगभग 130 किलोमीटर की दूरी तय कर फागू (शिमला) तक जाएगी। इस रैली के माध्यम से युवाओं को नशे से बचने और फिटनेस के लिए जागरूक किया जाएगा।
आयोजक विक्रांत शर्मा और सुदीप रावत ने बताया कि यह साईकल रैली शिमला में ठियोग स्थित एक साईकलिस्ट कल्ब ‘ठियोग पैडल्स’ के आहवान पर किया जा रहा है। विक्रांत ने बताया कि इस रैली में कुल 21 साईकलिस्ट भाग ले रहे हैं जिसमें दो महिलायें सहित एक 11 साल का बच्चा तन्मय भी शामिल है ।
विक्रांत का कहना है कि इन में से अधिकतर साईकलिस्ट ने लाॅकडाउन के दौरान ही साईकल को अपना शौक बनाया था। अब चंडीगढ़ से लगभग 8000 फीट पर स्थित फागू तक रैली निकली जा रही है।
रैली के विषय पर जानकारी देते हुये सुदीप रावत ने बताया कि 3 अप्रैल शनिवार को सुबह चार बजे सेक्टर-7 साईकलिस्ट कैफे से रैली शिमला के लिये रवाना होगी जो कि धर्मपुर, सोलन, कंडाघाट, शोघी, शिमला होते हुये देर शाम फागू पहुंचेगी। रावत ने बताया कि एक डाटा के अनुसार हिमाचल प्रदेश में युवाओ में नशाखोरी तेज़ी से बढ़ रही है। जिसकी रोकथाम के लिए सरकार के साथ-साथ हमें भी जागरूकता फैलानी चाहिए। यह साईकल रैली इसी दिशा में उठाया गया एक छोटा सा प्रयास है।
4 अप्रैल को शिमला के आस पास कस्बों में चंडीगढ़ और ठीयोग के साइकिलिस्ट्स नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे। एसडीएम ठियोग सौरभ जैसल जो खुद एक साइकिलिस्ट है, विधायक राकेश सिंह, डिप्टी कमिश्नर देव कांति हाजी और हिमाचल प्रदेश रणजी टीम के पूर्व कप्तान अरुण वर्मा भी इस रैली का हिस्सा बनेंगे।