चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर बीमार हैं। उनकी गैर मौजूदगी को लेकर कांग्रेस की तरफ से कई तरह के आरोप लगाए जा रहे थे। बुधवार को भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया को बताया कि 68 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेत्री और चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर मल्टीपल मायलोमा (Blood Cancer) से पीडि़त हैं और पिछले साल ही उन्हें अपनी बीमारी का पता चला था। फिलहाल धीरे धीरे रिकवरी कर रही हैं।
सांसद के पति अनुपम खेर और बेटे सिंकदर ने भी ट्विट कर उनकी बीमारी (Blood Cancer) के बारे में बताया है । अनुपम खेर ने लिखा- ‘यह इसलिए शेयर कर रहा हूं कि अफवाह ना फैले। उन्होंने बताया है कि वे रिकवरी कर रही हैं। हम आपके प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हैं। इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस किरण के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 1, 2021
अरूण सूद ने बताया कि पिछले साल 11 नवंबर को चंडीगढ़ के घर में किरण खेर की एक बांह टूट गई थी जिसके बाद यहां के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) में मेडिकल टेस्ट कराने के बाद, उन्हें मल्टीपल मायलोमा नाम की इस बीमारी का पता चला था। ये बीमारी बाएं हाथ और दाहिने कंधे तक फैल गई थी। इस वजह से इलाज के लिए उन्हे तत्काल ही मुंबई जाना पड़ा था। किरण खेर (Kirron Kher) को हफ्ते में एक रात अस्पताल में बितानी पड़ती है। इसके अलावा निरंतर जांच के लिए भी उन्हें अस्पताल जाना पड़ता है ।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि लॉकडाउन में भी किरण खेर चंडीगढ़ में ही रहीं और लोगों की मदद करती रही थीं ।