Home » Others » चंडीगढ़ में 257 नए पॉजिटिव केस तो बनूड़ में सबसे ज्यादा 409 केस

चंडीगढ़ में 257 नए पॉजिटिव केस तो बनूड़ में सबसे ज्यादा 409 केस

वीरवार को चंडीगढ़ में कोरोना के 257 नए पॉजिटिव केस मिले, जबकि एक मरीज की मौत हो गई। वहीं हैल्थ डिपार्टमेंट नेे 24 घंटे में 2030 लोगों की जांच की, जिसमें से 261 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
चंडीगढ़ के सारंगपुर की 55 साल की महिला ने GMCH-32 में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महिला कोरोना पॉजिटिव होने के साथ शुगर, किडनी की गंभीर बीमारी और हाई ब्लड़ प्रेशर की भी शिकायत थी।

वहीं, दूसरी ओर आइसोलेशन में रखे गए 230 पेशंट को पीरियड पुरा करने पर छुट्टी दे दी गई हैं। एक्टिव केसों की संख्या 2951 हो गई है, जबकि अब तक 380 पेशंट्स की मौत हो चुकी है।

यहां मिले सबसे ज्यादा पॉजिटिव
मनीमाजरा में सबसे ज्यादा 19, सेक्टर-15 में 17, सेक्टर-45 में 12, सेक्टर-21 में 9, सेक्टर-42 में 9, सेक्टर-41 में 8, सेक्टर-28 में 8, सेक्टर-20 में 8, सेक्टर-8 व 18 में 6-6 मरीज मिले हैं।

कोरोना वैक्सीनेशन के चौथे चरण के पहले दिन वीरवार को 45 साल से अधिक उम्र के 1867 लोगों ने वैक्सीन शहर के 55 प्राइवेट और गर्वनमेंट हॉस्पिटल में बनाए सेंटर पर लोगों ने परिवार के साथ पहुंचकर लगवाई हैं। लोगों के उत्साह को देखते हुए हैल्थ डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को गुड फ्राइडे (अवकाश) होने के बावजूद वैक्सीन लगाने का फैसला लिया है। हैल्थ डॉयरेक्टर डॉ. अमनदीप कंग ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन के लिए हॉलिडे पर भी सेंटर को खोला जाएगा।

चंडीगढ़ में हर रोज 257 नए केस मिल रहे हैं और पिछले एक सप्ताह के दौरान 14 लोगों की मौतों हो रही हैं। जिस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव द्धारा चंडीगढ़ और पंजाब तथा नीति आयोग के मैंबर की कोविड-19 को लेकर हाई लेवल पर मीटिंग हो चुकी है। जिसमें टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और वैक्सीनेशन करने पर सख्त कदम उठाने की सलाह दी गई है।

मोहाली में 3 की मौत 254 नए केस

कोरोना से वीरवार को तीन और लोगों की मौत हो गई, वहीं रिकॉर्ड 409 लोग पॉजिटिव मिले हैं। अब एक्टिव पेशंट्स की संख्या 3297 पर पहुंच गई है। डीसी गिरीश दियालन ने लोगों से अपील की है कि महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए सभी को आगे आना पड़ेगा।

वीरवार को 409 लोगों में बनूड़ से तीन, डेराबस्सी से 34, ढकोली से 33, खरड़ से 42, कुराली से 12, लालडू से 10 और मोहाली शहरी क्षेत्र से 275 कोरोना पॉजिटिव के मामले आए हैं। इसके साथ ही 293 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। जिले में कोरोना के अब तक 27102 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 23369 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 436 लोगों की मौत हुई है।