हिमाचल प्रदेश में कोरोना की लहर से बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज, युनिवर्सिटी व अन्य एजुकेशन इंस्टीटयूट को 15 अप्रैल तक स्टूडैंट्स के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है। हालांकि, टीचर्स और नॉन टीचर्स पांच अप्रैल से रैगुलर तौर पर स्कूल आएंगे।
बोर्ड व अन्य एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट अपने पेरेंट्स से सहमति पत्र को लेकर पढ़ाई पर अपने डाउट दूर करने के लिए स्कूल आकर टीचर से परामर्श ले सकेंगे।
All educational institutions, schools/colleges/universities/institutions will remain closed up to 15th April. All teaching/non-teaching staff will however continue to attend their respective institutions: Government of Himachal Pradesh#COVID19
— ANI (@ANI) April 3, 2021
वहीं, कंपीटिशन एग्जाम्स की तैयारी करवाने वाले कोचिंग इंस्टीटयूट, नर्सिंग, मेडिकल व डेंटल कॉलेज खुले रहेंगे। लेकिन इन इंस्टीटयूट में कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। बोर्ड व एग्जाम सेंटर्स को नियमित रूप से सैनिटाइजेशन किया जाएगा। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की ओर से शनिवार सुबह आदेश जारी कर दिए हैं। आवासीय सुविधाओं वाले स्कूलों, संस्थानों को अपने छात्रावासों को बंद करने की आवश्यकता नहीं होगी लेकिन इन्हें कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना होगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल एजुकेशन बोर्ड की 10वीं और 12वीं की सलाना परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू होंगी, जबकि यह परीक्षाएं 10 मई तक सायंकालीन सत्र में होंगी। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इन परीक्षाओं को करवाना बोर्ड के लिए चुनौती होगा।
आप को बता दें हिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर दिन 300 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसी को देखते हुए एजुकेशन इंस्टीटयूट बंद रखने का फैसला लिया गया है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 64420 के पार गया है। एक्टिव मामले अब 3338 से ज्यादा हो गए हैं। वहीं, अब तक 60023 से अधिक पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं और 1043 की मौत हुई है।