Home » Others » नवरात्रों में ऑन लाईन अपॉयनमेंट से श्रद्धालुओं कर सकेगें मां के दर्शन

नवरात्रों में ऑन लाईन अपॉयनमेंट से श्रद्धालुओं कर सकेगें मां के दर्शन

इस बार नवरात्रें  13 अप्रैल से शुरू होकर 21 अप्रैल तक होगें। नवरात्रें में माता मन्सा देवी  (Shri Mata Mansa Devi ) के दरबार जाकर हाजरी लगवाने वालों को अपनी टाईम स्लॉट बुक करवानी होंगी। जिसमें हर श्रद्धालु को दर्शन के लिए 10 से 15 सेकंड मिलेंगे।

दरसअल कोविड के मद्देनजर माता मन्सा देवी श्राइन बोर्ड (Shri Mata Mansa Devi Shrine Board ) ने श्रद्धालुओं (Devotee) के लिए एक खास तैयारियां की हैं। माता मनसा देवी के मंदिर में इस बार आपकों दर्शन करने के लिए बुकिंग करवानी होगी।

हर श्रद्धालु को सिर्फ 15 मिनट का एक स्लॉट (Time Slot ) दिया जाएगा। एक स्लॉट में ज्यादा से ज्यादा 180 श्रद्धालु शामिल होंगे। हर श्रद्धालु को माता के दर्शन के लिए 10 से 15 सेकंड मिलेंगे। बुजुर्ग और विकलांग को 40 सेकंड दिए जाएंगे।

श्रीमाता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ एमएस यादव (CEO M.S. Yadav) ने बताया- मंदिर में एंट्री से पहले श्रद्धालुओं के हाथ-पैर धुलवाए जाएंगे। हाथों को सैनिटाइज  (Sanitize) किया जाएगा।

उसके बाद थर्मल स्कैनिंग कर उनका टैंपरेचर चैक किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को ध्यान में रखते हुए लाइन से होते हुए मुख्य मंदिर तक जाएगें। किसी भी श्रद्धालु को प्रसाद के साथ भीतर नहीं जाने दिया जाएगा।

पहले भी 17 से 25 अक्तूबर तक अश्विन नवरात्रों में भी श्रद्धालुओं को सिर्फ ई-टिकट ( E-Ticket) के माध्यम से दर्शन करवाए गए थे। महामारी के चलते मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग  (Social Distancing) का पूरा पालन किया जाएगा।

मंदिर परिसर को सैनिटाइज करने के साथ श्रद्धालुओं का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि पुलिस विभाग सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध करेगा।