अब हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive)के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। सरकार ने जनता की सुरक्षा को लेकर Guidelines जिसे की स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिज़र (SOP) कहते हैं, पिछले दिन ही जारी की है। इसमें सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों और अन्य खेल गतिविधियों में निधार्रित संख्या में लोग भाग ले सकते है।
Guidelines के नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी संबंधित एरिया के डीसी (Deputy Commissioner) को सौंपी गई है।
सभी तरह के कार्यक्रम करवाने से पहले आपकों अपने संबधित एरिया के डीसी (Deputy Commissioner) की मंजूरी लेनी जरूरी होगी। जैसे कि अगर आप किसी हॉल की कार्यक्रम करवा रहे है लेकिन 50 प्रतिशत लोग शामिल होगें । लेकिन अतिरिक्त 200 लोग ही भाग ले सकेंगे। इसके अलावा मैदान में कार्यक्रम करवाने के लिए आप 500 लोगों को शामिल किया जा सकेंगा।
अंतिम संस्कार में सिर्फ 50 लोगों को भाग लेने की अनुमति दी गई है। सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) की तरफ से यह सूचना रविवार को जारी की गई है। जिला प्रशासन ने राज्य में आदेश जारी करने की मुनिआदी करवा दी है। जबकि सोशल मीडिया पर भी आम लोगों को अवेयर (Aware) किया जा रहा हैं।
रविवार को पंचकूला में कोरोना ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया हैं। साल 2021 के तीन महीनों में रविवार को सबसे ज्यादा संख्या पॉजिटिव केस (Positive Case) की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
फरवरी में मामले एकाएक बढऩे के बाद मार्च में 200 के करीब मरीज रोज पॉजिटिव (Positive Case) आ रहे थे। वहीं, अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही मरीजों ने 300 का भी आंकड़ा पार कर लिया। यह सब के लिए चिंता की बात हैं।
सबसे गंभीर बात यह है कि अब पंचकूला के सरकारी अस्पताल (Government Hospital) को छोड़ तीन बड़े प्राइवेट अस्पतालों में कोविड पेशेंट के लिए एक भी बेड खाली नहीं है।
रविवार को कोरोना के कुल 313 मरीज (Positive Case) आए हैं, जिसमें पंचकूला के रहने वाले 200 लोग शामिल हैं। अब तक पंचकूला जिले में कोरोना के 18,574 मरीज मिल चुके हैं।
गौर हो कि पड़ोसी राज्य की तरह अब हरियाणा में कोरोना (Positive Case) ने केस बढ़ी तेजी से बढ़ रहें है। शनिवार को 1959 नए मामले सामने आए थे, जिस 10 मरीजों की मौत हो गई थी।