Home » Videos » भवन विद्यालय में पेरेंट्स ने 130 प्रतिशत फीस बढ़ाने का जताया विरोध

भवन विद्यालय में पेरेंट्स ने 130 प्रतिशत फीस बढ़ाने का जताया विरोध

पंचकूला के सेक्टर 15 स्थित भवन विद्यालय स्कूल द्वारा बच्चों की फीस बढ़ाने के विरोध में वीरवार को स्कूल के बाहर पेरेंट्स ने जमकर विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया।

आपको बता दें कि बीते दिनों स्कूल ने अपनी मनमानी करते हुए फीस में 130 प्रतिशत की बेतहाशा बढ़ोतरी कर पेरेंट्स को फीस जमा करवाने का फरमान जारी किया है।
जिसको गंभीरता से लेते हुए पेरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन को फीस में इतनी बढोतरी न करने की मांग की।

लेकिन स्कूल कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुआ और पेरेंट्स से पूरी फीस लेने पर ही अडा रहा।
वहीं वीरवार को स्कूल के बाहर विरोध करने पहुचें पेरेंट्स का कहना था कि स्कूल ने एक साथ 130 प्रतिशत फीस बढ़ा दी है। अगर कुछ हद तक फीस में बढ़ोतरी करते तो भी वह लोग फीस देने को तैयार हो जाते।

पेरेंट्स ने आरोप लगाया कि स्कूल के कुछ स्टाफ की कोरोना पॉजिटिव होने की खबरे मिली हैं और फिर भी स्कूल प्रशासन बच्चों को ऑफलाइल क्लास लगाने के लिए स्कूल आने को मजबूर किया जा रहा है।

जिसपर पेरेंट्स बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं। वहीं हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने भी मौके पर पहुंच कर प्रर्दशनकर रहें पेरेंट्स को अपना समर्थन दिया और कहा कि यह स्कूल की मनमानी है। एक साथ इतनी फीस नहीं बढ़ाई जा सकती। कोरोना काल में वैसे ही हर वर्ग के लोग नौकरी और काम धंधों को लेकर परेशान हैं। ऐसे में स्कूल की इस ज्यादती को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।