चंडीगढ़ एडमिनस्ट्रेशन (Chandigarh Administration ) ने पंजाब में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) के चलते चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडर टेकिंग (Chandigarh Transport Undertaking) सीटीयू की नाइट सर्विस (Night Bus Services) को बंद कर दिया है।
जिसके चलते अब रात को चंडीगढ़ से सीटीयू (CTU) की कोई भी बस नहीं चलेगी। पंजाब के जिलों में जिस तरह से कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ रहा है, उसे देखते हुए पंजाब सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया था, उसे अब बढ़ा कर 30 अप्रैल तक पूरे पंजाब में लगा दिया है।
ISBT-43 से चलती है पंजाब के लिए बसें
पंजाब में रोजाना कोरोना संक्रमण के हजारों की संख्या में मरीज मिल रहे हैं। जिससे हालात जोखिम भरे बन रहें है। ISBT-43 बस स्टैंड से रोजाना पंजाब के विभिन्न इलाकों में कई बसें रोजाना आती-जाती रहती हैं। अब इन बसों पर रोक लगाई गई है।
सीटीयू के डायरेक्टर उमाशंकर गुप्ता (Director Uma Shanker Gupta )ने बताया कि चंडीगढ़ से चलने वाली सीटीयू की बसों को Patiala, Ludhiana, Hoshiarpur, Amritsar, Jalandhar, and Pathankot समेत अन्य स्थानों पर जाने से रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रात को चलने वाली बसों को भी बंद किया गया है।