Home » PassengerTrain » ट्राईसिटी में भी “टीका उत्सव ” जारी, रविवार को मिले 971 नए पॉजिटिव, 7 की मौत

ट्राईसिटी में भी “टीका उत्सव ” जारी, रविवार को मिले 971 नए पॉजिटिव, 7 की मौत

चंडीगढ़ सहित देशभर में टीका उत्सव (11 अप्रैल – 14 अप्रैल ) सोमवार को दूसरा दिन शुरू हो गया है। जबकि रविवार को कोरोना संक्रमण के चलते ट्राईसिटी (Tricity ) में 971 पॉजिटिव केस (Positive Case) दर्ज किए गए है। चंडीगढ़ में तीन लोगों की मौत हो गई। सिटी में कोरोना से अब तक 399 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि सिटी में 402 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए।

चंडीगढ़ में अब तक 30,743 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि (Confirmed)  हो चुकी है। इस समय 3,307 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 3,186 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। 172 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट सोमवार शाम तक आएगी।

वहीं रविवार को मोहाली में 300 नए पॉजिटिव केस मिले। 556 मरीजों ने कोविड को मात दी है। वहीं चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग (Health Depatment ) की टीम ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढक़र 31140 पहुंच गई है। अब तक जिले में कुल 31140 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और 26214 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 4749 मामले एक्टिव है। अब तक 477 मरीजों की मौत हो चुकी है।

रविवार को पंचकूला जिले में 269 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। जिले में अब तक 158 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब तक जिले में 20248 मरीज कोरोना वायरस (virus) की चपेट में आ चुके है। सीएमओ डा. जसजीत कौर ने बताया कि पंचकूला जिले में एक्टिव केस 1409 हैं।

टीका उत्सव के (Tikka Utsav ) तहत रविवार को चंडीगढ़ में  59 वैक्सीनेशन सेंटर पर 2,764 लोगों ने टीकाकरण (Vaccination ) कराया। स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अमनदीप कौर कंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को ध्यान में रखते हुए टीका उत्सव अभियान की शुरुआत की।

वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने आज पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh ) में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। इस दौरान पीजीआई के निदेशक डॉ. जगतराम भी मौजूद रहे हैं। वहीं ट्राईसिटी में वैक्सीन को लेकर आम जनता भी काफी जागरूक है। तीनों ही शहरों में डोज लगवाने के लिए मौकों पर आमजन की भागिदारिता देखी गई है।