Home » Others » ढकोली कन्टेनमेंट जोन घोषित बॉर्डर हुए सील

ढकोली कन्टेनमेंट जोन घोषित बॉर्डर हुए सील

उपायुक्त गिरीश दयालन ने सोमवार को ज़ीरकपुर में ढकोली को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया हैं। ढकोली की आबादी लगभग 1 लाख के आसपास है।

गौर हो कि 1 अप्रैल से  ढकोली में 1,100 से अधिक मामले सामने आए हैं। सोमवार को, 149 कोरोना पॉजिटिव थे। गुरु नानक एन्क्लेव, कृष्णा एन्क्लेव, गुलमोहर एवेन्यू, सॉलिटेयर डिवाइन, सरस्वती विहार, सुषमा अर्बन व्यूज़, आइवरी एन्क्लेव, ग्रीन सिटी, एमएस एन्क्लेव, हिलवे एन्क्लेव, पाइन होम्स, ग्रीन वैली अपार्टमेंट्स, मोतिया हाइट्स अपार्टमेंट्स, सावित्री ग्रीन्स 2, शालीमार एन्क्लेव, धनोल्टी में गोल्डन सैंड अपार्टमेंट, सुषमा ग्रीन विस्टा, मेपल अपार्टमेंट, हर्मिटेज पार्क, सुषमा एलीट और सुषमा क्रिसेंट को बंद कर दिया गया है। जहां केवल आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को खोलने की अनुमति दी गई हैं।  अब यहां के 100 प्रतिशत लोगों का कोरोना टेस्ट होगा।  जिला प्रशासन (District Administration ) कोरोना टेस्टों की संख्या को लगातार बढ़ा रहा है।

 

डीसी गिरीश दयालन (DC Girish Dayalan) ने कहा कि ज़ीरकपुर के ढकोली क्षेत्र में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलो को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। हालांकि अभी कोई कर्फ्यू नहीं लगाया गया है।  लोगों से कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है ।

आप को बता दें कि मोहाली जिले में अब तक 32102 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। इनमें से 26628 लोग ठीक हो चुके हैं और एक्टिव मामले 4946 हैं। सेहत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संबंधी जानकारी के लिए नि-शुल्क हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क किया जा सकता है।