Home » Others » चंडीगढ़ प्रशासन : लाल डोरे के बाहर अवैध निर्माण को गिराएगा

चंडीगढ़ प्रशासन : लाल डोरे के बाहर अवैध निर्माण को गिराएगा

चंडीगढ़ के लाल डोरे के बाहर हो रहे अवैध निर्माण  (Illegal Construction) के खिलाफ यूटी प्रशासन एक बड़ा अभियान (Mission) चलाने जा रहा हैं। मंगलवार को डीसी मनदीप सिंह बराड़ (Deputy Commissioner Mandeep Singh Brar) ने एडीसी केपीएस माही (ADC KPS Mahi) व तीनों एसडीएम (SDM)के साथ एक मीटिंग कर लाल डोरे के बाहर हो रहे निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश (Order) जारी किए हैं।

मीटिंग में डीसी ने चंडीगढ़ सिटी के अलग अलग हिस्सों में जाकर सुपरविजन (Supervision) कर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए तीनों एसडीएम की टीमों (Team) को बनाया हैं।

दरअसल, जबसे चंडीगढ़ सिटी में लाल डोरे के बाहर के निर्माण को रैगुलर (regular) करने की बात शुरू हुई हैं, उसके बाद से लाल डोरे के बाहर लोगों ने अवैध निर्माण काफी तेजी से करना शुरू किया था ।

जबकि यूटी प्रशासन में पिछले कई महीनों से लाल डोरे के बाहर अवैध निर्माण की शिकायतें (Complaints) मिल रहीं थीं, लेकिन प्रशासन ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की थी।

अब काफी हद तक अवैध निर्माण हो चुके हैं, तो अब प्रशासन के अधिकारियों की नींद खुली है और उन्होंने एसडीएम की अध्यक्षता  (Headed) में टीमें बनाई हैं। हालांकि ये टीमें कितने अवैध निर्माणों को होने से रोक पाएंगे, यह तो आगे आने वाला समय ही बताएगा।