Home » Others » चंडीगढ़ में सबसे बड़ी चोरी का आरोपी सिक्योरिटी गार्ड हुआ गिरफ्तार

चंडीगढ़ में सबसे बड़ी चोरी का आरोपी सिक्योरिटी गार्ड हुआ गिरफ्तार

चंडीगढ़ के एक्सिस बैंक सेक्टर 34  (Axis Bank Sector -34 )में करोडों रूपए की चोरी कर भागने वाले सिक्योरिटी गार्ड सुनील कुमार (Security Guard) को आखिर पुलिस ने दो दिन के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह चोरी अब तक की चंडीगढ़ में सबसे बड़ी चोरी (Biggest theft) मानी जा रही है। इससे पहले चंडीगढ़ में इतनी बड़ी नगदी (Cash)  को चुराने का आरोप नहीं लगा है।

वहीं चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपी को मंगलवार (Tuesday night ) देर रात गिरफ्तार करने का दावा जताया है। उससे तकरीबन चार करोड़ रुपये  (Four Crore) कैश भी बरामद कर लिए हैं। आज आरोपी को डिस्ट्रिक कोर्ट (District Court ) में पेश कर रिमांड (Remand )हासिल किया जाएगा। वही आज चंडीगढ़ पुलिस प्रैस कांफ्रेंस (Press Conference) कर घटना की जानकारी देगी।

फ्लैश बैक- आखिर हुआ क्या था

आप को बता दें कि रविवार देर रात बैंक में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने नाइट ड्यूटी (Night Duty ) दौरान करोडों की चोरी कर घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सिक्योरिटी गार्ड ने रविवार देर रात बैक के अंदर करीब 2.50 बजे कटर से पहले कैश वाला ट्रंक (Trunk) काटा। उसके बाद चार करोड़ चार लाख का कैश लेकर फरार हो गया था। सिक्योरिटी गार्ड की पहचान मोहाली के फेज-8 के रहने वाले सुनील कुमार के तौर पर हुई है। जोकि मूल रूप से पंचकूला जिले (Panchkula) के मोरनी का रहने वाला है। सुनील पिछले कुछ सालों से एक्सिस बैंक में बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात था।

गौर हो कि इस वारदात के बाद जब पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage)  खंगाले तो आरोपी सिक्योरिटी गार्ड की करतूत का पता चला था। आरोपी रविवार देर रात करीब 3 बजे के बाद बैंक परिसर में दिखाई नहीं दे रहा था। तब बैंक में हुई इस चोरी की वारदात का अन्य सुरक्षाकर्मियों को पता लगा। चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपी पर दस हजार इनाम (10,000/-Reward) की भी घोषणा की थी।
बता दें कि आरोपी सुनील तक पहुंचने के लिए पुलिस ने बैंक के आसपास चौक और लाइट प्वाइंट के करीब 16 से 17 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला था लेकिन आरोपी किसी भी सीसीटीवी फुटेज में कैद नहीं हुआ था।