पंचकूला में सीएनजी गैस पाइपलाइन CNG बिछाने का काम बुधवार को प्रशासन ने शुरू कर दिया। जिससे लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) बुकिंग से छुटकारा मिल जाएगा। नगर निगम पंचकूला की ओर से मुख्य पाइप लाइन बिछाने के लिए इंडियन ऑयल अदानी गैस प्राइवेट लि. (Indian Adani Gas Private Limited) को परमिशन दी गई है।
मेन पाइप लाइन बिछाने के बाद सेक्टरों में अलग लाइन बिछाकर कर्मशियल, रेजीडेंशियल और इंडस्ट्रीयल सेक्टर्स (Commercial, Residential and Industrial Sector) में पाइपों के जरिये गैस सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
बुधवार को हुआ था गैस पाइपलाइन का उद्घाटन
बुधवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और मेयर कुलभूषण गोयल ने इसका शुभारंभ किया था। उसके बाद घरों में पाइप के जरिये गैस पहुंचाने का काम शुरू किया जाएगा।
गैस सिलेंडर के झंझट से मुक्ति
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि शहर को घरेलू गैस सिलेंडर के झंझट से जल्द ही मुक्ति मिलेगी। गृहणियों (Housewives) की रसोई तक पाइप के जरिये रसोई गैस पहुंचाने की योजना पर जल्द काम शुरू हो गया है। पाइप लाइन के जरिये रसोई में गैस पहुंचाने से लेकर सिलेंडर की बुकिंग कराने के झंझट से मुक्ति मिलेगी, वहीं सिलेंडर के फटने (Blast) का खतरा भी कम होगा। इसके अलावा लोग जितनी गैस इस्तेमाल करेंगे, उतना बिल उपभोक्ता के पास आएगा। साथ ही गैस सिलेंडरों के कारण होने वाले हादसों पर भी नियंत्रण लगेगा।
मीटर के जरिए आएगा गैस का बिल
कुलभूषण गोयल (Kulbhushan Goyal Mayor ) ने बताया कि पाइप लाइन के जरिये सप्लाई होने वाली गैस का मंथली बिल (Monthly Bill) आएगा। इसके लिए बकायदा मीटर ( Meter) लगेंगे। गैस की सप्लाई के लिए सेंटर भी बनेगा। लाइनें बिछने के बाद उपभोक्तताओं को इसके लिए कनेक्शन (Connection) देने शुरू किए जाएंगे। मेन लाइन (Main Line) मौलीजागरां से सेक्टर 12, 14 और सिंहद्वार मनसा देवी कांप्लेक्स से सूरज सिनेमा पुराना पंचकूला तक बिछाई (Laying) जाएगी।
गौर हो कि चंडीगढ़ में पिछले तीन साल से यह सुविधा (Facility) मिल रही है।