Home » Others » चंडीगढ़ में 24 X 7 वॉटर सप्लाई के लिए छह साल करना होगा इंतजार

चंडीगढ़ में 24 X 7 वॉटर सप्लाई के लिए छह साल करना होगा इंतजार

चंडीगढ़ में राउंड-द-क्लॉक (24×7) वॉटर सप्लाई के लिए बस पांच साल (five years) का इंतजार करना होगा। यदि सब कुछ सही रहा तो फरवरी 2022 से पैन सिटी वाटर (PAN City Water) प्रोजेक्ट अपना काम शुरू कर देगी। जिसकी साल 2027 तक पुरा हो जाने की संभावना बताई जा रही है।

इंडियन एक्सप्रैस चंडीगढ़ (Indian Express Chandigarh) को एक इंटरव्यू के दौरान चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Chandigarh Smart city limited) के सीईओ के के यादव( Chief Executive officer K K Yadav) ने बताया कि जिस एजेसी को सिटी में वक्र्स अलॉट किया गया है। वह एरिया की सभी पाईप लाईन को चेक (Assessment ) करेगी और यदि पाईप लाईन को बदलने की जरूरत होगी तो वह उसे तुरंत बदलेगी।

हमें यह विश्वास है कि इस प्रोजेक्ट के तहत चंडीगढ़ सिटी में करीब 30 से 40 परसेंट पाईप लाईन को बदला जाएगा और यह काम पांच साल बाद यानी 2027 तक कम्पलीट (Complete) हो जाएगा। यादव ने बताया कि इस के लिए सिटी में 8 डिस्ट्रीब्यूशन मॉनिटरिंग एरिया (8- Distribution Monitoring Areas) बनाएं जाएगें।

(The French development Bank Agence Française de Dèveloppement) फ्रांस डेवेल्पमेंट बैंक एजेंसी फ्रांसेइस डे डेवेल्पमेंट (AFD)  ने पहले ही चंडीगढ़ को वॉटर डेवेल्पमेंट ( Water Development )  के लिए 400 करोड़ रुपये के लोन की मंजूरी दे दी है। जिसका ब्याज (interest) सिटी को पांच साल बाद देना शुरू करना होगा। एएफडी इस साल दिसंबर तक 43 करोड़ रुपये जारी करेगी।

जिसके पांच साल बाद नगर निगम चंडीगढ़ इस प्रोजेक्ट्स की 15 साल के लिए ऑपरेशन और मेंटीनेंस (Operation and Maintenance) के लिए जिम्मेवारी लेगा।
आप को बता दें कि  चंडीगढ़ के कई काउंसलरों (Counsellors) ने इस प्रोजेट का विरोध जताया हैं । उनका मानना है कि एमसी चंडीगढ़ (MC Chandigarh ) ने पहले से काफी लोन (Loan) लिए हैं, जिस कारण हर साल दूसरे टैरिफ के साथ वॉटर टैरिफ (Water Tariff) में बढ़ोतरी की जा रही है। वहीं चंडीगढ़ रेजीडेंट्स (Residents) पर वॉटर चार्जस (water Charges) के नाम पर अब तक 200 परसेंट बढ़ौतरी (increased upto 200%) की गई है।
यूरोपीय यूनियन (The European Union) ने भी हाल ही में चंडीगढ़ को वॉटर प्रोजेक्ट्स के लिए 11 मिलियन यूरो (लगभग 90 करोड़ रुपये) ग्रांट की मंजूरी दी थी। यह राशि 400 करोड़ रुपये के लोन के अलावा है।