पंचकूला सिटी में पिछले 2 दिन में 927 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके चलते प्रशासन अत्यंत चिंतित हो गया है। कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए प्रशासन का कहना है कि यह लोगों की लापरवाही का नतीजा है। वहीं पंचकूला पुलिस बिना मास्क घूमने वाले लोगों का चालान कर रही हैं।
बुधवार को पंचकूला पुलिस ने बिना मास्क के मार्केट प्लेस और बाहर घूमने वाले 98 लोगों का चालान किया। आपको बता दें कि अब तक पुलिस 7300 से ज्यादा लोगों का बिना मास्क घूमने पर चालान कर चुकी है।
1799 मरीज ऐक्टिव कैटेगरी में
बुधवार को पंचकूला जिले में सबसे ज्यादा 550 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जिसमें 276 मरीज पंचकूला जिले के शामिल थे। वही वीरवार काे जिले में काेराेना के 377 नए मामले आए हैं, जिसमें 315 मरीज पंचकूला के रहने वाले हैं। अब तक जिले में 160 लोगों की कोरोना से मौत होने की संख्या दर्ज की गई हैं। जिले में अब कोरोना के कुल 15946 मरीज हो चुके हैं। वहीं 1799 मरीज एक्टिव कैटेगरी में है। अब तक 13987 पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। पंचकूला जिले में अब तक 243262 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाईट कर्फ्यू
पंचकूला में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसे कोरोना की दूसरी लहर भी कहा जा रहा है। प्रशासन के आदेशों के अनुसार नाइट कर्फ्यू का समय रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक होगा। इस दौरान आम आदमी की आवाजाही पर सख्ती (strict action on Violation) रहेंगी। वहीं पुलिस को भी लोगों से नाईट कर्फ्यू का पालन करवाने के आदेश दिए गए है। हालांकि आवश्यक सेवाओं (Essential Services) में लगे कर्मचारियों की आवाजाही जारी रहेगी।