कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन (New Strain) के कारण चंडीगढ़ प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई है। इसी के चलते शुक्रवार दोपहर 12 बजे वार रूम की मीटिंग बुलाई गई । सिटी के प्रशासक और सलाहकार ट्राईसिटी के डीसी से वहां का हाल जानने के बाद आज अहम फैसला लिया है। दरअसल, चंडीगढ़ में शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। (Weekend Curfew in Chandigarh) लॉकडाउन की अवधि आज रात 10 बजे से शुरु होगी, जो सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगी। बाकी की अनांसमेंट शाम तक कर दी जाएगी।
यहां होगी ओर सख्ती….
-टूरिस्ट प्लेस जैसे रॉक गार्डन और सुखना लेक को वीक एंड (Weekend) पर बंद करने के आदेश जारी किए गए थे।
– सब्जी मंडियों को लेकर और मॉल्स (Malls) में सख्त निर्देश के संकेत मिल सकते हैं।
70 प्रतिशत सैंपल में यूके के स्ट्रेन की पुष्टि
चंडीगढ़ पीजीआई में कई संदिग्ध (Suspected) मरीजों के सैंपल में यूके स्ट्रेन की पुष्टि की गई है। मार्च में पीजीआई की ओर से 60 सैंपल नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, नई दिल्ली (National Center for disease Control New Delhi) को भेजे गए थे जिनमें से 70 प्रतिशत सैंपल में यूके का स्ट्रेन पाया गया था। 20 प्रतिशत सैंपल में 681 एच म्युटेंट और 10 प्रतिशत सैंपल में इंडियन स्ट्रेन पाया गया था।
पीजीआई ने बताया नए स्ट्रेन से बढ़ा खतरा
पीजीआई डायरेक्टर प्रोफेसर जगत राम ने बताया गया कि नया स्ट्रेन 15 से 20 दिन पहले जब केस बढऩे लगे, तभी आ गया था। लेकिन अब एनसीडीसी लैब (NCDC Lab.) से रिपोर्ट आने के बाद इसकी पुष्टि हो गई है। ट्राइसिटी में नए स्ट्रेन की पुष्टि के बाद अब खतरा बढ़ गया है। यह तेजी से एक से दूसरे व्यक्ति में फैलता है।
चंडीगढ़ में मिले 412 नए केस
चंडीगढ़ में लगातार कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं जहां वीरवार को 412 नए केस मिले है। आंकडों के हिसाब से देखा जाएं तो अब तक चंडीगढ़ में 32397 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और 407 मरीजों ने अब तक दम तोड़ा है। चंडीगढ़ में एक्टिव मरीजों (Active Patients) की संख्या 3371 हो चुकी है।