Home » PassengerTrain » 58 नए पॉजिटिव के साथ, ऑड ईवन नंबर से खुला ढकोली बाजार

58 नए पॉजिटिव के साथ, ऑड ईवन नंबर से खुला ढकोली बाजार

मोहाली के ढकोली एरिया (जीरकपुर-Dhakoli ) को कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) बनाए हुए चार दिन हो चुके हैं। बता दें कि पिछले दो दिन से स्थानीय दुकानदार ( Local Shopkeeper) पुलिस थाने का घेराव करते हुए दुकानों को खोलने की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने दुकानदारों को किसी तरह की राहत देने से इंकार कर दिया था।

जिसके बाद वीरवार को जिला प्रशासन(District Administration ) ने राहत दी है। शुक्रवार से ढकोली मार्केट अब ऑड ईवन नंबर (Odd Even) से खोलने की परमिशन जारी की है।

(Deputy Director Girish Dayalan) डिप्टी डॉयरेक्टर गिरिश दयालन ने बताया कि ढकोली एरिया को 10 जोन में बांटा गया था। जिसमें पांच टीमें कोविड पेशंट्स (Covid Patients) के सपंर्क में आए लोगों के सैंपल (Sample ) ले रही थी। अब तक एरिया में दो दिन के भीतर दो हजार लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। वीरवार तक 58 पॉजिटिव (Positive) होने की रिपोर्ट मिली हैं।

वीरवार को गुलमोहर एरिया, पीर मुच्छला में सुषमा सोसायटी, ममता एन्क्लेव और स्पेंडल सोसाइटी (Gulmohar area, Dhakoli, Sushma societies in Peer Muchalla, Mamta Enclave and Spandle Society)  में पेशंट की जांच की जा रही थी।

उन्होंने इन सोयासटी के लोगों की तारीफ की है कि इन्होंने वैक्सीनेंशन और टेस्टिंग  (Vaccination and Testing )  में पुरा सहयोग दिया हैं। उन्होंने यह भी बताया कि टेस्टिंग वाले एरिया को जल्द ही खोला गया है। डीसी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में जरूरी और मैडिकल सर्विस (Necessary Items and Medical Services)  के लिए खोलने की मांग की गई थी जिसे देखते हुए ऑड ईवन नंबर से शॉप्स को आज से खोला जाएगा। वहीं एरिया में फुड डिलीवरी (Food delivery boys and girls) करने वालों के लिए कंटेनमेंट जोन में आने की परमिशन (Permission ) भी दी गई है।

वहीं सिविल सर्जन डॉक्टर आदर्शपाल कौर  (Civil Surgeon Dr. Adarshpal Kaur) ने बताया कि 15 अप्रैल तक मोहाली जिले में 37,557 सीनियर सिटीजंस सहित कुल 1,03,347 लोगों को वैक्सीनेशन दी गई है।