Home » Videos » चंडीगढ़ के बाद पंचकूला में भी लग सकता है वीकेंड लॉकडाउन

चंडीगढ़ के बाद पंचकूला में भी लग सकता है वीकेंड लॉकडाउन

चंडीगढ़ के बाद अब पंचकूला में भी वीकेंड लॉकडाउन लगने की आशा जताई जा रही है। जिले में पिछले तीन दिनों में 1267 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है। पंचकूला में प्रशासन नाईट कर्फ्यू पहले ही लागू कर चुकी है। लेकिन नाईट कर्फ्यू लगने के बावजूद भी कोरोना मामलो में गिरावट नही आ रही है। तो अब हो सकता है कि चंडीगढ़ के बाद अब पंचकूला में भी वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया जाए।

शुक्रवार को आये 340 नए कोरोना पॉजिटिव मामले

पंचकूला जिले में शुक्रवार को आये 340 नए मामले सामने आये है। जिसमें 195 पुरुष व 118 महिलाएं व 1 मरीज़ अन्य श्रेणी से शामिल हैं। वहीं आज पंचकूला के सेक्टर 20 में 43 वर्षीय व्यक्ति व कालका में 56 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गयी है। जिले में अबतक 162 लोगों की कोराना संक्रमण से हो चुकी है मौत। मौजूदा समय में 1831 कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज़ हैं। जबकि 14267 ऐसे मरीज़ है जो कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।

पंचकूला जिले में अब तक 245227 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं अबतक 203 स्वास्थ्य कर्मी भी आ चुके हैं कोरोना की चपेट में।