Home » Others » सिटी वीकएंड लॉकडाउन – शादी समारोह के लिए परमिशन, यहां लें जानकारी

सिटी वीकएंड लॉकडाउन – शादी समारोह के लिए परमिशन, यहां लें जानकारी

चंडीगढ़ प्रशासन में आज से वीकेंड लॉकडाउन (Weekend lockdown) लग गया है। अब सिर्फ सोमवार सुबह पांच बजे के बाद लोगों के घर से बाहर निकलने की परमिशन दी गई है। सिर्फ जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को ही बाहर निकलने की परमिशन दी गई है। यूटी प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा (Advisor Manoj Parida) की तरफ से ये आदेश जारी किए गए हैं।

जबकि अप्रैल के महीने में सिटी में कई शादियां हैं, जिसके लिए प्रशासन ने  परमिशन दी है।

शादी समारोह में लोगों की संख्या को कम कर दिया गया है। पहले खुले एरिया में 200 लोगों के गैदरिंग (Gathering) की परमिशन दी थी, जिसे अब 100 कर दिया गया है ।

हॉल में पहले 100 लोगों की मंजूरी थी, जिसे घटाकर 50 कर दिया है। शादी समारोह के लिए आपको एसडीएम (SDM) से मंजूरी लेनी होगी। एचसीएस प्रद्युम्न (आरएलए) और संजीव कोहली (आरएलओ) को  नोडल अफसर बनाया गया है।

इसके लिए बकायदा 0172-2700076 और 0172-2700341 पर कॉल (Call) कर सकते है और http://admser.chd.nic.in/dpc/ पर मूवमेंट पास के लिए आवेदन कर सकेंगे।

स्टूडेंट्स जिनके एग्जाम हैं, वह एडमिट कार्ड दिखाकर आ-जा सकेंगे। सभी गर्वनमेंट ऑफिस (Government Office)  में 30 अप्रैल तक 50 परसेंट इम्पॉलाई एक साथ काम करेंगे। सिटी के संपर्क सेंटर (Sampark Center) को वीकेंड पर बंद रखा जाएगा।

सभी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स भी वीकेंड पर बंद रहेंगे। स्पोर्ट्स कम्पीटिशन  (Sports Competition) भी नहीं होगें। सिटी के मंदिरों के पुजारी मंदिरों में ही रुकेंगे ताकि पूजा-पाठ कर सके।

आर्डर ना मानने वालों पर (Disaster Management Act) डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के सेक्शन 51 से 60 और आईपीसी सेक्शन 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। हिमाचल प्रदेश, जम्मू और दूसरे राज्यों से आने-जाने पर कोई रोक नहीं होगी। सिटी में लॉकडाउन के दौरान 50 परसेंट की कैपेस्टिी के साथ बसें भी चलेंगी।

प्रशासन ने आर्डर में साफ बताया है कि चंडीगढ़ से बाहर अन्य किसी राज्य में जाने और किसी राज्य से चंडीगढ़ में आने पर कोई रोक नहीं है। हालांकि इसके लिए पास जारी किए जाएंगे।

लोगों को प्रशासन की वेबसाइट पर मूवमेंट पास के लिए आवेदन करना होगा। इसके अलावा अगर रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट जाने वालों को भी कोई नहीं रोकेगा।

उनके पास ट्रेन की टिकट या फ्लाइट की टिकट होनी चाहिए।