Home » Others » 100 रूपए को लेकर 21 साल के युवक का मर्डर

100 रूपए को लेकर 21 साल के युवक का मर्डर

सिर्फ 100 रुपये की खातिर चार-पांच हमलावरों  ने चंडीगढ़ के एक युवक की चाकु से गोदकर (Murder) हत्या कर दी। युवक की पहचान अमित (21 साल ) के रूप में हुई है।

मौके पर मौजूद लोगों के बयान पर मौलीजागरां निवासी गुरु, भरत, लाला, राहुल, प्रदीप व अन्य अज्ञात युवकों  (Unknown ) के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैं।

मृतक भी मौलीजागरां का रहने वाला था। उस के पिता शिव कुमार ऑटो चलाते हैं जबकि अमित का एक छोटा भाई और एक बड़ी बहन है, जो शादीशुदा (Married) बताई जा रही है। अमित की माता वंती अभी दिल्ली में है।

आखिर क्या हुआ था उस दिन?

डीएसपी गुरमुख सिंह (DSP Gurmukh Singh) ने बताया कि शुक्रवार को शाम पांच बजे के करीब पुलिस को चाकूबाजी की सूचना मिली। जिसमें घायल अमित को लोगों ने पंचकूला के सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में दाखिल करवाया, जहां उसकी मौत हो गई। डीएसपी ने बताया कि इस वार दात की शुरूआत होली के दिन से हुई थी। अमित होली वाले दिन भरत के दोस्त की एक्टिवा (Activa) लेकर गया था। जो रास्ते में गिरने के कारण थोड़ी खराब (Damage) हो गई थी। अमित ने उससे कहा कि वह एक्टिवा ठीक करवा ले, जितना खर्चा होगा, वह उसे दे देगा। उसने बकायदा 1500 रुपये भरत को दे दिए लेकिन भरत उससे 1600 रुपये की मांग कर रहा था। यहीं नहीं, तीन दिन से 100 रुपये के लिए गुरु, अमृत के साथ मिलकर अमित से बहसबाजी (Urguement) और मारपीट कर रहे थे।

वहीं मौके पर मौजूद विकास ने बताया कि अमित उसकी रेहड़ी पर काम करता था। कल यानि शुक्रवार को वह सामान रेहड़ी पर रखवा रहा था। इसी दौरान लाला, भरत और गुरु आए और अमित की जेब से रुपये जबरदस्ती (Snatching)  निकालने लगे। जब अमित ने विरोध जताया तो भरत ने उसे जान से मारने की धमकी दी और वहां से चला गया।

थोड़ी देर बाद वह कुछ ओर लोगों के साथ वापस आया और इस बार आते ही उसने अमित की पिटाई शुरू कर दी। जिस दौरान भरत ने अमित की पीठ में चाकू घुसा दिया। अमित लहूलुहान होकर तड़पता हुआ जमीन पर गिर गया। जिसके गिरने के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ फरार हो गया।

घायल अमित को रेहड़ी लगाने वाले रवि और संदीप ने मिलकर उठाया और मोटरसाइकिल पर पंचकूला सिविल अस्पताल लेकर गए,

जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रवि, अमित और विकास के बयान के आधार पर लाला, भरत, गुरु और अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।