शनिवार को पंजाब एडं हरियाणा हाई कोर्ट के जज रविशकंर झा कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली है। टॉप अंग्रेजी के न्यूजपेपर (English Newspaper) ने इसकी पुष्टि की है।
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अचानक तेजी को देखते हुए ( Pb. & Hry High Court) पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय प्रशासन ने अनिश्चित काल (indefinite period ) के लिए मामलों की भौतिक सुनवाई (Physical Hearing ) को तत्काल स्थगित (Postponed) करने का आदेश (Order) दिया है
वहीं कोरोना वैक्सीन की दो डोज लेने के बाद भी चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी संजय बेनीवाल कोरोना पॉजिटिव हो गए है। शुक्रवार को रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया है जबकि उनके परिवार के बाकि सदस्यों की रिपोर्ट नैगटिव आई है।
मेडिकल टीम ने उन्हें घर पर ही क्वारंटीन कर दिया है। जबकि पुलिस हैडक्वार्टर में भी अन्य पुलिसकर्मियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
गौर हो कि जब फ्रंटलाइन वारियर्स ने दो महीने पहले चंडीगढ़ में टीकाकरण शुरू किया था, तो संजय बेनीवाल ने चंडीगढ़ पुलिस में टीकाकरण अभियान के तहत सबसे पहले वैक्सीन लेकर मिसाल दी थी।
इससे पहले चीफ इंजीनियर शैलेंद्र सिंह वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद पॉजिटिव हो गए थे।