Home » Others » ट्राइसिटी में बुधवार को लग सकता है कंप्लीट लॉकडाउन

ट्राइसिटी में बुधवार को लग सकता है कंप्लीट लॉकडाउन

क्या बुधवार को लगेगा लॉकडाउन? कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए रामनवमी के अवसर पर प्रशासन द्वारा ट्राइसिटी में बुधवार को लॉक डाउन लगाया जा सकता है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यूटी चंडीगढ़ के एडवाइजर की अपील पर बुधवार को कंप्लीट लोक डाउन लगाने का निर्णय लिया। चंडीगढ़ में रामनवमी पर लॉक डाउन के लिए कल प्रशासन मीटिंग करेगा वही पंचकूला प्रशासन की अनुमति का इंतजार है।

चंडीगढ़ में मिले 612 नए कोरोना संक्रमित

सोमवार को ट्राइसिटी में मिले 1681 नए कोरोना पॉजिटिव केसेस और 12 मौतें हुई। चंडीगढ़ में 612 नए कोरोना संक्रमित केसेस सामने आए। वही मोहाली में 792 और पंचकूला में 277 कोरोना संक्रमित पाए गए। चंडीगढ़-मोहाली-पंचकूला में 4-4 मौतें दर्ज की गई। चंडीगढ़ में 3804 एक्टिव केसेस हैं और अब तक 34546 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। चंडीगढ़ में अब तक 417 वही पंचकूला में 172 मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई। पंचकूला में एक्टिव केसेस की संख्या 2176 और अब तक 17065 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। मोहाली में अब तक 36965 कोरोना संक्रमित पाए गए है।

पंजाब में रात 8:00 से सुबह 5:00 तक लगेगा नाइट कर्फ़्यू

मोहाली प्रशासन ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण नाइट कर्फ्यू की अवधि को 1 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है। आज सोमवार से मोहाली में नाइट कर्फ्यू रात 8:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर दिया गया है। बार, सिनेमा, जिम, स्पा, कोचिंग सेंटर ,स्पोर्ट्स कंपलेक्स को 30 अप्रैल तक बंद करने के आदेश हैं। वही होटल, रेस्टोरेंट सोमवार से शनिवार तक होम डिलीवरी के लिए खुले रहेंगे।