Home » Uncategorized » चंडीगढ़ में कनाडा अंबैसी के सामने सैकडों स्टूडेंट्स ने किया प्रोटेस्ट

चंडीगढ़ में कनाडा अंबैसी के सामने सैकडों स्टूडेंट्स ने किया प्रोटेस्ट

पंजाब के अलावा हरियाणा और चंडीगढ़ में स्टूडेंट्स ने क्यूबेक कॉलेजों में स्टडी करने की उम्मीद को लेकर वीजा एप्रुवल को लेकर चंडीगढ़ कनाडा अंबैसी के सामने प्रोटेस्ट किया । जिसमें मांग थी कि उनके स्टडी वीजा एप्लीकेशन की प्रोसिंग का लंबे समय से इंतजार करना पड रहा है। कनाडाई अधिकारी स्टडी वीजा लगाने में ओर तेजी लाएं।

वहीं मंत्रालय ने बताया है कि पहले से ही डॉक्यूमेंट सबमिट करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अस्थायी आधार पर आवेदनों की प्रोसेस को फिर से शुरू कर दिया है।

ओंटारियो कॉलेज में ऑनलाइन पढऩे वाले एक स्टूडैंट्स ने बताया कि वह 14 महीने से अपने स्टडी वीजा की प्रतीक्षा कर रहा है। उसने बताया कि फरवरी 2020 में अपनी फाइल डॉक्यूमेंट के साथ सबमिट किए लेकिन तब कोविड -19 का दौर शुरू हो गया। तब से लेकर अब तक मैं अपने वीजा की वेटिंग कर रहा हूं। मैंने ढेर सारे वेबफॉर्म जुटाए हैं और नए डॉक्यूमेंट्स भी सबमिट किए हैं लेकिन किसी को परवाह नहीं है। स्टूडेट्स ने आज सोशल मीडिया पर #Justiceforquebecstudents हैशटेग कर ट्रेंड किया। जिसमें कनाडा सरकार को टैग कर अपनी बात रखी ।

हैरानी की बात थी कि 519 स्टूडेंट्स ने अपने एप्लीकेशन वीजा के बारे में जानकारी दी। लेकिन 486 ऐसे छात्रों से थे जिन्होंने 2019 या 2020 में स्टडी के लिए एप्लाई किया था, लेकिन जिन्होंने अभी भी पीपीआर नहीं मिली थी