Home » Others » चंडीगढ़ में दौडेगें घर पर चार्ज होने वाले स्मार्ट ऑटो रिक्शा

चंडीगढ़ में दौडेगें घर पर चार्ज होने वाले स्मार्ट ऑटो रिक्शा

स्मार्ट सिटी चंडीगढ़ की सडकों पर आज से पहली बार घर पर चार्ज (Charge) होने वाले (Smart Auto Rickshaw ) स्मार्ट ऑटो रिक्शा चलते हुए देखे जाऐगे। सिटी में पॉल्यूशन (Pollution) को लेकर डीजल ऑटो सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेशों के बाद प्रशासन ने बैन (Ban) लगा दिया था।

जिसके बाद एलपीजी और सीएनजी (LPG & CNG) ऑटो की भरमार हो गई लेकिन फ्यूल (Fuel Gas) के बढते दामों ने ऑटो चालकों की मुसीबतें ओर बढ़ा दी । अब सिटी में घर पर चार्ज होने वाले स्मार्ट ऑटो रिक्शा चलने से पॉल्यूशन से राहत (Relief) मिलेगी तो वही ऑटो चालकों को भी फायदा मिलेगा।

स्मार्ट ऑटो की खासियत

अब पहली बार सिटी में चलाए जा रहे स्मार्ट ऑटो रिक्शा की खासियत होगी कि यह मोबाइल ( Mobile ) के समान घर पर चार्ज होकर चलेगें। इसे ना तो पुरी रात चार्जिंग के लिए रखा नहीं जाएगा। जिससे आपका खर्चा भी कम होगा ।

पॉल्यूशन का सवाल ही नहीं

जैसे यह ऑटो बैटरी (Battery) से चार्ज होगे तो इससे ना तो धुआं निकलेगा और ना ही कोई साउंड पॉल्यूशन (Sound Pollution ) होगा। यानि पर्यावरण (Environment) के लिए फायदेमंद रहेगा।

लंबी लाईनों से छुटकारा

एलपीजी और सीएनजी भरवाने के गैस स्टेशन कम होने के कारण ऑटो चालको को लंबी लाईनों में खड़ा रहना पडता है। अब ऑटो चालक घर पर ही रात भर चार्ज कर सकेगें।

सोमवार को दोपहर बाद ट्रांसपोर्ट डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट उमा शंकर गुप्ता सीटीयू के ऑफिस में ऐसे 20 ऑटो की चाबियों को सौंपेंगे ।