Home » Others » चंडीगढ़ श्मशानघाट आने वाले शवों की संख्या 2 से पहुंची 10

चंडीगढ़ श्मशानघाट आने वाले शवों की संख्या 2 से पहुंची 10

कोरोना से खौफनाक हुआ दृश्य
चंडीगढ़ श्मशानघाट पर आने वाले शवों की संख्या 2 से 10 तक पहुंची

चंडीगढ़ में  कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इससे प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट की चिंता भी बढ़ती जा रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब हालत बेकाबू होते जा रहे है. जहां शहर में श्मशानघाट पर आने वाले शवों की संख्या 2 से 10 तक पहुंच गई है। नगर निगम के अनुसार इनमें चंडीगढ़ के दो से तीन, और बाकि दूसरे राज्यों के शव भी शामिल हैं।

खुद का बचाव नहीं किया तो परिणाम गंभीर

एमओएच डॉ. अमृत पाल वडिंग ने बताया कि सेक्टर-25 और इंडस्ट्रियल एरिया स्थित श्मशानघाट में कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार करवा रहा है। सेक्टर -25 में एक इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म भी है। वहीं, इंडस्ट्रियल एरिया में 8 प्लेटफार्म हैं, जहां 16 शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया जा सकता है। नवंबर के बाद से 2 से 3 शव ही प्रतिदिन श्मशानघाट में आ रहे थे, जबकि पिछले 15 दिनों में अचानक संख्या बढ़ गई है। एमओएच ने कहा कि अब भी खुद का बचाव नहीं किया तो परिणाम गंभीर होंगे।

हम अपनी तरफ से पूरी एहतियात बरत रहे हैं। अन्य शहरों में हो रही समस्याओं को ध्यान में रखकर हमने कर्मचारियों को अलर्ट रखा है। हालांकि, लोगों से अपील कर रहे हैं कि अपना बचाव करें।
-डॉ. अमृतपाल वडिंग, एमओएच