पंचकूला में एक बार फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट। पंचकूला में पिछले 24 घंटों में 515 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुआ है। वही पंचकूला में आज 3 और कोरोना संक्रमित मरीज़ों की हुई मौत। अब तक पंचकूला जिले में कुल 175 मरीज़ों की मैट हो चुकी है।
आज मिले कोरोना मामलो में 209 मरीज़ पंचकूला जिले के है । जिसमें 127 पुरुष व 82 महिलाएं शामिल हैं।
तेज़ी से बढ़ते कोरोना मरीजों के कारण पंचकूला में कोविड रिकवरी रेट घटकर 84.78% हो गया है। पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि।
आज हुई कोरोना से हुई 3 मौतों में पंचकूला के सेक्टर 16 में 82 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति, सेक्टर 7 में 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला और सेक्टर 25 में 70 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।
इसके साथ ही पंचकूला में कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीजों की संख्या में भी तेजी से इज़ाफा हो रहा है।
पंचकूला में मौजूदा समय में 2487 कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज़ हैं। जबकि 14911 ऐसे मरीज़ है जो कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। पंचकूला जिले में अब तक 255687 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं अबतक 224 स्वास्थ्य कर्मी भी आ चुके हैं कोरोना की चपेट में।