Home » Videos » कोरोना के डर से पंचकूला सेक्टर-20 के युवक ने की आत्महत्या

कोरोना के डर से पंचकूला सेक्टर-20 के युवक ने की आत्महत्या

एक तरफ जहां लोगो को कोरोना के बढ़ते मामलों से परेशानियों का सामना करना पड़ राह है वहीं दूसरी और मानसिक तनाव (Mental Sickness) से भी गुज़रना पड़ रहा है।

ऐसा है एक वाक्य सेक्टर -20 पंचकूला से भी सामने आया जहा कोरोना के डर से युवक ने 8वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है।

पंचकूला के सेक्टर-20 के आर्मी सोसाइटी GH 79 में रहने वाले 19 साल के शीर्यांश पाठक ने आठवी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली । मरने वाला युवक एक स्टूडेंट था जो की इंजीनिरिंग की पढ़ाई कर रहा था।

सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि श्रीयांश की माँ और पिता दोनो की कोरोना रिपोर्ट पोस्टिव आयी थी। जिस कारण श्रीयांश काफी डरा हुआ था की कही उसे भी कही कोरोना ना हो जाये। जब पुलिस ने शीर्यांश की बॉडी का क्रोना टेस्ट करवाया तो श्रीयांश की भी कोरोना रिपोर्ट पसोटीव आई।

सेक्टर 20 के SHO दलीप कुमार और केस के जांच अधिकारी रविंदर कुमार ने बताया कि सुबह करीब 4:52 पर युवक ने आठवी मंजिल से छलांग लगाई। मौके पर हमको कोई सोसाइड लेटर नही मिला है। अभी जांच चल रही है। बॉडी को सेक्टर 6 मोर्चरी में रखवा दिया है।

मेन्टल हेल्थ का भी रखे खयाल

कोरोना के बढ़ते मामलों से हर तरफ तनावपूर्ण स्थिति है। ऐसे में अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने साथ रह रहे घर परिवार वालो की मेन्टल हेल्थ का भी ध्यान रखे।