Home » PassengerTrain » पंचकूला शुक्रवार शाम 6:00 बजे से बंद रहेंगी दुकानें

पंचकूला शुक्रवार शाम 6:00 बजे से बंद रहेंगी दुकानें

  • SDM की अनुमति के बगैर नहीं होंगे कार्यक्रम

बढ़ते करोना के कारण कहीं नाइट कर्फ्यू लग रहा है तो कहीं कंप्लीट लॉकडाउन। इस बीच हरियाणा प्रशासन ने आज एक बड़ा फैसला लिया।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर कहा की पंचकूला समेत हरियाणा में कल शाम 6 बजे से सभी दुकानें बंद रहेंगी। सभी गैर-जरूरी समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। निर्धारित सीमा के भीतर किसी भी कार्य को करने वाले को संबंधित SDM से अनुमति लेनी होगी।

बिगड़ते जा रहे हैं हालात

कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है और हालात दिन-ब-दिन बिगड़ रहे हैं। अब तो अस्पतालों में बेड भी नहीं मिल रहे हैं जिसके कारण लोगों को घर में ही क्वारंटाइन किया जा रहा है। पंचकूला में पिछले 7 दिनों में 500 से ज्यादा संक्रमित मिलने का आंकड़ा तीसरी बार हो चुका है। अप्रैल महीने के 21 दिन में 21 मरीजों की मौत हो चुकी है।