- कोरोना के खौफ में श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसायटी की सकारात्मक पहल
बढ़ते कोरोना संक्रमण से पूरे देश में नगेटिविटी फैली हुई है, इस बीच श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसायटी ने सकारात्मक कदम उठाया है। अब एक Whatapp करने पर कोरोना मरीज़ो के घर संस्था द्वारा खाना डिलीवर किया जायेगा।
![](/wp-content/uploads/2021/05/download.png)
ट्राइसिटी में दिन-ब-दिन कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही। जिसकी वजह से ज्यादातर मरीज होम क्वारंटाइन किए गए हैं। साथ ही प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन भी बढ़ा दिए हैं। जिसके चलते वह रह रहे कोरोना मरीज़ों को खाने पिने की दिक्कत आ रही थी। अब बस सिर्फ आपको एक व्हाट्सप्प करना है और खाना आपके घर डिलीवर हो जायेगा।
जरूरतमंद के लिए लंच और डिनर की सेवा
श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसायटी ने होम क्वॉरेंटाइन हुए जरूरतमंद मरीजों तक खाने पहुंचाना की सेवा शुरू की है। जिनके पास खाना बनाने का साधन नहीं है या हालत ज्यादा खराब होने से खाना नहीं बना पा रहे है। तो उन मरीज़ों को सोसाइटी लंच और डिनर की व्यवस्था देगी।
केवल Whatsapp करने पर पहुंचेगा खाना
श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसायटी ने जरूरतमंद लोगों को Whatsapp द्वारा पता पूछ कर खाना पहुंचाना शुरू कर दिया है। लंच के लिए दोपहर 12:00 बजे से पहले और डिनर के लिए शाम 6:00 बजे से पहले मैसेज करना होगा। मरीजों को कोई कॉल करने की भी आवश्यकता नहीं है। पहले दिन सोमवार को लगभग 200 लोगों के घर लंच और 150 लोगों तक डिनर भेजा गया। सोसाइटी ने पीड़ित परिवारों के लिए 9915711444 Whatsapp नंबर जारी किया है।