Only 4 hours for the wedding ceremony in Panchkula
![](/wp-content/uploads/2021/05/download.png)
पंचकूला समेत पुरे हरयाणा तेज़ी से कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए अब सरकार द्वारा कड़े फैसले लिए जा रहे है। भीड़-भाड़ वाले बाज़ारों का समय शाम 6 बजे बंद करने का फैसला पहले हे ले लिया गया है। अब शादी व अन्य कार्यक्रमों में होनी वाली भीड़ को लेकर सरकार ने आदेश जारी किये है। हरियाणा सवास्थ्य मंत्री अनिल विज शादी समारोह को लेकर बड़ा बयां दिया है। विज ने कहा कि
- शादी या कार्यक्रम को सिर्फ चार घंटे में निपटाना होगा
- नाइट कर्फ्यू के दौरान शादी करने की इजाजत नहीं होगी
- दिन में शादी के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय प्रशासन से इजाजत लेनी होगी
- बिना परमिशन के कोई कार्यक्रम करते पाया जाता है या फिर नियमों की अनदेखी की जाती है तो कड़ी कार्रवाही होगी
गनीमत हो कि देशभर में कोरोना के मामले तेज़ी से बाद रहे है। पंचकूला में शुक्रवार को 380 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये थे और 3 लोगो कि मौत हो गयी थी।