जहां एक ओर पूरा देश इस समय कोरोना महामारी जैसी इमरजेंसी (Emergency) से गुजर रहा है। वहीं दूसरी ओर ऐसे मौका परस्त लोग भी अवसर की तलाश में ऑनलाईन फ्रॉड (Online Fraud) करने के लिए बैठे हुए हैं। ऐसा ही एक घटना चंडीगढ़ में हुई।
शिकायतकर्ता चरणजीत सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें एक कॉल आई जिसमें कहा गया कि कोरोना वैक्सीन लगवा ली है तो आप नंबर 1 और नहीं लगवाई है तो आप नंबर 2 दबाएं। जबकि उन्होंने वैक्सीन की डोज (Dose) लगवा ली थी जिसके लिए उसने नंबर 1 दबा दिया।
इसके बाद उनके मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर (OTP Number) आया। कॉलर ने कंप्यूटर पर एंट्री वेरीफाई (Entry Verify) करवाने का हवाला देकर ओटीपी नंबर मांग लिया। इसके बाद एक-एक करके तीन बार उनके खाते से 50 हजार रुपए की ट्रांजेक्शन (Transaction) हो गई।
अपने साथ हुई ऑनलाईन ठगी के बाद उन्होंने तुरंत बैंक की ब्रांच के साथ-साथ एसएसपी विंडो (SSP Window) पर शिकायत दर्ज करवाई है।
पंचकूला समाचार अपने रीडर्स को ध्यान दिलाना चाहता है कि आप भी ऐसी ऑनलाईन जालसाजी से बचें और दूसरों को भी बचने की सलाह दें।
साइबर एक्सपर्ट राजेश राणा के अनुसार कोरोना काल में अलग-अलग तरीके से फ्रॉड से साइबर क्राइम की वारदातें 3 गुणा बढ़ी हैं। टीकाकरण करवाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर जाकर रजिस्ट्रेशन (Registration) करवाना चाहिए। सरकार या स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किसी को कॉल करके वेरिफिकेशन या रजिट्रेशन करवाने का प्रावधान ही नहीं है।
इसी तरह बैंक, पर्सनल डिटेल्स (Banks and Personal) भी फोन पर शेयर ना करें।
चंडीगढ़ में रोजाना 15 साइबर क्राइम की शिकायतें
वहीं देखा जाएं तो 1 जनवरी से 31 मार्च, 2021 तक चंडीगढ़ साइबर सेल में साइबर क्राइम (Cyber Crime) की कुल 1389 शिकायतें मिली हैं। रोजाना 15 शिकायतें पुलिस विभाग को मिलती हैं।
सभी मामलों पर साइबर सेल की जांच जारी होने के साथ 7 केस भी दर्ज हो चुके हैं।