Home » Others » सांसद किरण खेर ने किया MPLADS Funds से दान, पब्लिक ने करवाया अहसास, मानी गलती

सांसद किरण खेर ने किया MPLADS Funds से दान, पब्लिक ने करवाया अहसास, मानी गलती

चंडीगढ़ की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर (MP Kirron Kher) इन दिनों कैंसर से जूझ रहीं हैं। वह अपना इलाज मुबंई में करवा रही हैं। ऐसे में किरण खेर ने वेंटिलेटर (Ventilator) की तत्काल खरीद के लिए अपने MPLADS Funds एमपीएलएडी फंड्स से चंडीगढ़ प्रशासन को 1 करोड़ रुपये का खर्च डोनेट Donate करने को कहा ।

सांसद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी।

उन्होंने लिखा मैं अपने दिल से प्रार्थना और आशा करती हूं, और कोविड -19  पेशंट्स के लिए वेंटिलेटर की तत्काल खरीद हेतु पीजीआई,चंडीगढ़ (PGIMER,Chandigarh) को एमपीएलएडी से 1 करोड़ रूपए दान कर रही हूं।

आप को बता दें कि यहां किरण खेर इंग्लिश में एक (Word Donating ) वर्ड डोनेटिंग लिख गई। जिसके बाद उनके सोशल मीडिया हैंडल पर एक के बाद एक लोगों ने कॉमेंट्स करने शुरू कर दिए।

टीके भट्ट ने कॉमेंट में लिखा कि

सबसे पहले, एमपीएलएडी फंड टैक्सपेयर्स का पैसा है, आप इस पैसे को डोनेशन नहीं कह सकते हैं लेकिन आपने जो कुछ भी किया है उसे आवंटन कहा जाता है, यह धन आपका व्यक्तिगत पैसा नहीं है इसलिए मूर्ख मत बनो और दूसरों को मत बनाओ।

वहीं वेद नायक ने लिखा कि

(Donate) दान नहीं आवंटित कहें। यदि आप अपने स्वयं के धन से पैसा खर्च करते हैं, तो आप इसे दान (डोनेशन) कहते हैं, न कि तब जब आप करदाताओं के पैसे एमपीएलएडी को वापस दे रहे हैं।

शालिनी ने कॉमेंट में लिखा कि

https://twitter.com/Dastaan1234567/status/1387111834621124609

खुद के खाते से दान होता हैं या यह तो पब्लिक का फंड है

राजेश सुद ने भी पुछा मैडम सच में दान दे रहे हो।

उसके बाद सांसद साहिबा को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने फिर पोस्ट शेयर की।

जिसमें उन्होंने लिखा कि कुछ लोगों ने कामेंट किया कि मुझे आवंटन लिखना चाहिए (वे सही हैं)। यह एमपीएलएडी से राशि का आवंटन है। इसे बताने के लिए आप सब का धन्यवाद।