Five new Containment Zones In Panchkula
बढ़ते कोरोना मामलो को देखते हुए पंचकूला प्रशासन द्वारा पांच नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाये गए है। पांचो कंटेनमेंट जोन सेक्टर-4 पंचकूला में बनाये गए है। पिछले तीन चार दिनों में सेक्टर-4 में 50 के करीब कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है।
यहाँ बनाये गए है नए कंटेनमेंट जोन
1. H.No. 1205 to H.No. 1215, Sector-4, Panchkula
2. H.No. 1201 to H.No. 1189, Sector-4, Panchkula
3. H.No. 1228 to H.No. 1241, Sector-4, Panchkula
4. H.No. 1254 to 11.No. 1242, Sector-4, Panchkula
5. H.No. 194 to H.No. 181, Sector-4, Panchkula.
जगह-जगह पर घोषणा कर कंटेनमेंट जोन में आने से लोगों को मना किया जा रहा है। पुलिस द्वारा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि कोई भी शरारती तत्व किसी प्रकार का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सभी क्षेत्र इंचार्ज और थाना प्रबंधकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में लगी धारा-144 के संबंध में घोषणा भी की जा रही है। पुलिस उपायुक्त स्वयं जगह-जगह जाकर हालात का जायजा ले रहे हैं।
बता दे की पंचकूला में कोरोना की दूसरी लहर ने बड़ी तेज़ी से पैर पसार लिए है। हर रोज़ कोरोना का ग्राफ नए आंकड़ों को छू रहा है। याद रखे सरकार के आप सिर्फ एक केस है, लेकिन अपने परिवार के लिए पूरी दुनिया। मास्क जरूर पहने, कोरोना एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पूरी तरह से पालन करें। जब भी आपकी बारी आये तो टीकाकरण ज़रूर करवा ले।