Home » Others » मोहाली में सांसों की ऑक्सीजन गैस फ्री भरवाने का लगा लगंर

मोहाली में सांसों की ऑक्सीजन गैस फ्री भरवाने का लगा लगंर

अगर आप को भी एमरजेंसी (Emergency)  में ऑक्सीजन गैस Oxygen Gas की जरूरत है। तो यह खबर आपके बड़े काम की हैं। हम आप को बता रहें है कि मोहाली की हाईटैक इंडस्ट्री High Tech Industry, Mohali  ने लोगों की जिंदगी बचाने के लिए फ्री free ऑक्सीजन गैस का लंगर लगाया गया है। यहां जरूरत मंदों Needy patients को बिना किसी पैसे के गैस भर कर दी जा रही हैं।

मानवता की सेवा करने की ऐसी मिसाल कहीं ओर नहीं मिलेगी। अब चंडीगढ़ के लोग ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर भरवाने के लिए मोहाली की हाईटैक इंडस्ट्री के बाहर लाइन में लगे हुए दिख रहे है।

इंडस्ट्रीज के डॉयरेक्टर आरएस सचदेवा  (RS Sachdeva) का कहना है कि वे इस समय देश के लोगों की जितनी सहायता हो सके, उसी को लेकर सेवा कर रहे है। हाईटैक इंडस्ट्रीज मोहाली के इंडस्ट्री एरिया फेज-9 में है।

उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 5 दिनों से हाईटैक इंडस्ट्रीज की ओर से रोजाना 150 से अधिक सिलेंडरों को भरा गया है। वहां जाकर देखने पर पता चला कि चंडीगढ़ और इसके आसपास के इलाकों Surrounding Area से ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए आए लोगों ने अपना खाली सिलेंडर दिया और मरीज के बारे जानकारी देने के बाद उन्हें तुरंत ऑक्सीजन गैस फ्री में भर कर दी जा रही है। ऐसी सेवा करने वालों को दिल से सलाम।