पंचकूला में वैक्सीनेशन को लेकर सिस्टम फेल है। सेक्टर 12ए कम्युनिटी सेंटर में लोगों को घंटों लाइनों में लगाने के बाद ये कह कर वापस भेजा रहा हैं कि वैक्सीन खत्म हो गई है। जबकि, लोगों को टोकन पहले से ही दिए गए हैं। पहली डोज लगवाने वालों को साफ साफ मना किया जा रहा हैं।
इससे लोग काफी ज्यादा परेशान है कि उन्हें नहीं बताया जा रहा है कि टीका लगवाने कहां जाए या कब आए। लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर सेक्टर 6 जनरल अस्पताल में भी भेजा जा रहा है, जहां न कोई रजिस्ट्रेशन हो रही है और न ही कोई वैैक्सीनेशन सेंटर बना हुआ है। वैैक्सीन को लेकर कई बुजुर्ग लोग सुबह साढ़े 8 बजे से ही लाइन में लगे हुए थे।
लेकिन प्रशासन की इस बात को लेकर काफी हैरान और परेशान हैं।
सोनिया, जीरकपुर से आई हैं, उन्होंने बताया कि बिना वैक्सीन लगाए भेज दिया कि किसी को भी पहली डोज नहीं लगाई जा रही। यहां पर काफी इंतजार किया था, लेकिन पहले मुझे ये नहीं बताया गया।
हैप्पी, सेक्टर-12 से आएं हैं, ने बताया कि सुबह साढ़े 8 बजे के बाद सेक्टर-12ए के कम्युनिटी सेंटर में टीका लगवाने आया था। सबसे पहले नंबर का टोकन भी दिया, फिर भी मेरा नंबर पहले नहीं आया। एक बार तो बिना टीका लगवाए ही वापस घर चला गया था।
वहीं सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि वैक्सीन की शॉर्टेज होने के कारण सेंटर कम किए गए है। पहली डोज नहीं लगाई जा रही, सिर्फ दूसरी डोज लगवाने के लिए ही सेंटरों पर आए। जैसे ही हमारे पास ज्यादा स्टॉक आ जाएगा तो हम ज्यादा सेंटर पर वैक्सीन लगाना शुरू कर देंगे। अगर अभी कोई परेशानी है तो उसके लिए सुपरविजन करवाई जाएगी। सेंटर के इंचार्ज भी लोगों को सही जानकारी देंगें।