पंचकूला में कोरोना का कहर जारी है। जिले में पिछले 24 घंटों में 446 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों सामने आये है और 6 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मौत भी हो गयी है। पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि करते हुए बताया कि पॉजिटिव पाए गए मामलो में 271 पुरुष व 175 महिलाएं शामिल हैं। (Panchkula Covid Report)
काबिलेजिक्र है कि पंचकूला में प्रशासन द्वारा वीकेंड लोखड़ौन लगाया हुआ है लेकिंग अभी भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोनाग्रस्त मरीज़ों की संख्या में बड़ा इज़ाफ़ा हो रहा है। आज पंचकूला के 6 लोगो कि मौत हुई है
- सेक्टर 26 में 64 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति
- सेक्टर 11 में43 वर्षीय व्यक्ति
- सेक्टर 7 में 85 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति
- MDC सेक्टर 6 में 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला
- सेक्टर 4 में 88 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति
- रायपुररानी में 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला
20 कोरोना संक्रमित शवों का दाह संस्कार
पंचकूला के सेक्टर 28 के श्मशान घाट में 20 कोरोना संक्रमित शवों का एक साथ दाह संस्कार किया गया। नगर निगम के एस आई अजय सूद ने बताया कि सेक्टर 20 के श्मशान घाट में 14 बेड़े है और सेक्टर 28 के श्मशान घाट में 40 बेड़े है। तो आज हमने एक साथ 20 कोरोना संक्रमित शवों का दाह संस्कार एक साथ किया है। (20 corona patients body cremated in one day at Panchkula)
सूद ने बताया कि ये सभी कोरोना संक्रमित शव पंचकूला के अलग अलग हॉस्पिटल से आये है। जिसमें पारस हॉस्पिटल, सेक्टर 6 सिविल हॉस्पिटल, ओजस हॉस्पिटल, अलकेमिस्ट हॉस्पिटल, विंग्स हॉस्पिटल शामिल हैं। इन सभी 20 शवों को सेक्टर 28 के श्मशान घाट में लाकर इनका दाह संस्कार किया गया।
पंचकूला में अबतक 213 लोगों की कोराना संक्रमण से मौत हो चुकी है। इसके साथ ही पंचकूला में कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीजों की संख्या में भी तेजी से इज़ाफा हो रहा है। पंचकूला में मौजूदा समय में 2637 कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज़ हैं। जबकि 18639 ऐसे मरीज़ है जो कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। पंचकूला जिले में अब तक 278625 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं अबतक 255 स्वास्थ्य कर्मी भी आ चुके हैं कोरोना की चपेट में।