Home » Videos » नहीं टूट रही कोरोना चैन आज आये 584 नए मामले 6 की मौत

नहीं टूट रही कोरोना चैन आज आये 584 नए मामले 6 की मौत

पंचकूला में आज लॉकडाउन का चौथा दिन है। लॉकडाउन के बावजूद कोरोना ग्राफ में कोई कमी नहीं देखने को मिल रही है। कोरोना मामले हर रोज़ नए आंकड़े को छू रहे है। पिछले 24 घंटों में 584 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों सामने आये है। साथ ही 6 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मौत भी दर्ज की गयी है। (Panchkula Covid-19 Update)

पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने बताया की आज मिले मामलो में 343 पुरुष व 241 महिलाएं शामिल हैं। वहीं आज पंचकूला के सेक्टर 14 में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला, कालका में 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला, पिंजौर में 52 वर्षीय महिला, MDC सेक्टर 4 में 73 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति, मानकटबरा में 55 वर्षीय महिला और अमरावती एनक्लेव में 48 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गयी है। पंचकूला में अबतक 227 कोरोना संक्रिमत मरीज़ कोरोना से जंग हार चुके है।

Panchkula COVID-19 Report as on 04.05.2021 by Panchkula Samachar on Scribd

बता दे की हरयाणा सवास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वीकेंड लॉकडाउन के बाद एक हफ्ते का पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया था। जिसमे कोरोना चैन को तोड़ने के लिए कई कड़े कदम उठाए गए है। विज ने अपने बयान में कहा था की हम पूर्ण लॉकडाउन लगाने के हक़ में नहीं थी लेकिन हमें मजबूरन लगाना पड़ा।