ट्राइसिटी में वीरवार को कोरोना से 17 मरीजों की मौत हो गई, जबकि तीनों सिटी में 2281 नए पॉजिटिव केस मिले है। जिनमें से चंडीगढ़ के 759, मोहाली के 942 और पंचकूला के 580 मरीज हैं। चंडीगढ़ के 9, मोहाली के 6 और पंचकूला के 2 मरीजों की मौत दर्ज हुई हैं।
In Video: Covaxin vs Covishield which Vaccine is better?
पंचकूला में 580 केस सामने आए
पंचकूला में कोरोना संक्रमण से वीरवार को 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 580 नए केस सामने आए हैं। यहां अब तक 236 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना से पिंजौर के रहने वाले एक 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं, सेक्टर-11 के रहने वाली एक 78 वर्षीय महिला की मौत भी हो गई।
वहीं सिविल अस्पताल की सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि जिन मरीजों में लक्षण पाऐ गए है उनको आइसोलेट कर दिया गया है। इन मरीजों के संपर्क में आने वालों को ट्रेस किया जा रहा है।
चंडीगढ़ में 693 केस सामने आए
चंडीगढ़ में तकरीबन 693 मरीजों को आईसोलेशन के बाद ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की मानें तो 24 घंटे में 2914 लोगों की कोरोना जांच की है, जिनमें से 759 की रिपोर्ट पॉजिटिव है, जबकि 88 की रिपोर्ट आनी बाकी है। चंडीगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 8420 हो गई है, जबकि यहां 541 मरीजों की मौत हो चुकी है।
मनीमाजरा से सबसे ज्यादा रोगी
मनीमाजरा से सबसे ज्यादा 82 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा सेक्टर-46 निवासी 84 साल के बुजुर्ग की मोहाली स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। सेक्टर-28 निवासी 65 साल की बुजुर्ग ने पीजीआई में दम तोड़ दिया। सेक्टर-23 निवासी 79 साल के बुजुर्ग की पीजीआई में मौत हो गई। सेक्टर-48 निवासी 74 साल के बुजुर्ग की जीएमसीएच 32 में मौत हो गई। सेक्टर-56 के 78 वर्षीय बुजुर्ग की जीएमसीएच-32 में मौत हो गई। सेक्टर-35 निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग की जीएमसीएच 32 में मौत हो गई। राम दरबार निवासी 45 साल के पुरुष की जीएमएसएच-16 में मौत हो गई। मनीमाजरा के 81 वर्षीय बुजुर्ग की जीएमसीएच-32 में मौत हो गई। सेक्टर-9 के 45 वर्षीय पुरुष की जीएमएसएच-16 में मौत हो गई। सभी कोरोना के अलावा दूसरी अन्य गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।
मोहाली में 942 नए मरीज मिले
मोहाली में वीरवार को कोरोना से 6 की मौत हो गई, जबकि 942 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। डीसी गिरीश दियालन ने अपील की है कि कोविड गाइडलाइन का पालन करने पर ही इस महामारी को मात दी जा सकती है। जिले में 33 कंटनेमेंट और माइक्रो कंटनेमेंट जोन बनाए गए हैं। जिले में अब तक कोरोना के कुल केस 51930 आए हैं। इनमें से 42363 लोग तंदुरुस्त हो चुके हैं। इसके अलावा 8910 सक्रिय केस हैं और अभी तक जिले में 657 लोगों की मौत हो चुकी है।