पंचकूला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कम्पलीट लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में नियमों का पालन करवाने के लिए डिस्ट्रक लेवल पर डिप्टी कमिशनर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पंचकूला में बिना पास हर आने जाने वाले के लिए मंजूरी नहीं मिलेगी।
In Video: Covaxin vs Covishield which Vaccine is better?
इसको लेकर जिला में हर एंट्री और एग्जीट प्वाइंट पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है।
पंचकूला में नाकाबंदी के दौरान पुख्ता इंतजाम जायजा लेने के लिए डीसीपी मोहित हांडा खुद रात को गश्त पर निकलते हैं।
डीसीपी मोहित हांडा बुधवार रात को जीरकपुर-पंचकूला बॉर्डर पर की गई नाकाबंदी के दौरान अचानक पंचकूला के पहुंच गए। उन्होंने मौके पर पुलिसमकर्मियों की खुब क्लास लगाई। उन्होंने पुलिस जवानों का निर्देश दिए कि पंचकूला में आने वाले व्हीकल्स की चेकिंग की जाए। जो भी बिना पास हों और पुलिस के साथ बहस करे उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
डीसीपी पंचकूला मोहित हांडा (आइपीएस) ने बताया लॉकडाउन के दौरान पंचकूला में बार्डर एरिया का मुआयना किया गया उन्होंने कहा कि कोई भी बेवजह घूमता मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।