हरियाणा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और लोग अस्पतालों में ले जाकर होम आइसोलेशन को ज्यादा प्रेफर कर रहे हैं। इस पर हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड मरीजों के लिए एक ऐसी किट तैयार की है, जिसमें कोविड से बचाव के लिए तमाम एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दवाइयों के साथ-साथ जरूरी इक्विपमेंट उपलब्ध होंगे। इन इक्विपमेंट का इस्तेमाल कर मरीज न केवल अपनी हालत का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि दवाइयों का नियमित सेवन करते हुए कोरोना को मात भी दे सकते हैं। इस किट की कीमत चार से पांच हजार रुपये है। बता दें, पंजाब पहले ही ऐसी ही किट मरीजों को मुफ्त दे रहा है।
In Video: Covaxin vs Covishield which Vaccine is better?
हैल्थ डिपार्टमेंट द्वारा घर-घर पहुंचाई जाएगी किट
किट को हैल्थ डिपार्टमेंट द्वारा तैयार किया है, जिसमें एक ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, स्टीमर और मास्क के साथ साथ एलोपैथिक तथा आयुर्वेदिक दवाइयां भी हैं। हेल्थ सेक्रेटरी राजीव अरोड़ा के अनुसार मौजूदा समय में प्रदेश में 98 हजार मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। अब जल्द से जल्द यह किट पूरे प्रदेश में हैल्थ डिपार्टमेंट के कर्मचारी घर-घर जाकर पहुंचाने का काम करेंगे। और मरीजों से भी आह्वान किया कि वह अपनी मजबूत इच्छा शक्ति और आयुर्वेदिक दवाइयों के बलबूते जल्द से जल्द कोरोना को मात दे।
कोरोना मरीजों के लिए स्पेशल तैयार की गई है यह किट
इस किट को बांटने का उद्देश्य अपने घरों में रहकर इलाज हासिल कर रहे लोगों को राहत देने तथा अस्पतालों पर मरीजों का दबाव कम करते हुए उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ करने का है। स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ. वीणा सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की विशेष रुचि के चलते यह किट तैयार की गई है, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ हासिल हो सके। यह किट वास्तविक जरूरतमंद लोगों तक हर हाल में पहुंचनी चाहिए। यदि किटों के दुरुपयोग और अवितरण संबंधी कोई शिकायत आई तो संबंधित लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया पर्सन के लिए शुरू किया गया वैक्सिनेशन
बता दें विज ने हाल ही में रिपोर्टिंग करने वाले मीडिया पर्सन को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए उनके वैक्सिनेशन की शुरुआत कराई है। चंडीगढ़ में यह टीके लग चुके हैं, जबकि मीडिया पर्सन को फ्रंट लाइन वर्कर मानकर टीकाकरण कराने संबंधी आदेशों का अभी जिलों में इंतजार किया जा रहा है।
वहीं अनिल विज ने आज सोशल मीडिया पर हौंसला अफजाई करते हुए सलाम कहा हैं। उन्होंने लिखा कि सभी डॉक्टर्स, नर्सों, पैरा मेडिकल स्टाफ, सभी सरकारी स्वास्थ्य विभाग की टीमों और निजी कोरोना वारियर्स को सलाम, ऑल बैक ऑफिस टीमें लॉजिस्टिक्स, ऑक्सीजन को कोरोना के खिलाफ लड़ते हुए मैं उन सभी को सलाम करता हूं।
Hats off to all the Doctors, Nurses, Para Medical Staff, Entire Health teams Government and Private Corona Warriors, All back Office Teams arranging logistics, Oxygen etc. Fighting against Corona I salute them all. pic.twitter.com/0tlbY9R8k8
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 8, 2021