चंडीगढ़ प्रशासन ने बढ़ते कोरोना की चेन रोकने के लिए शहर में डे रिस्ट्रिक्शन के साथ वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया था। चंडीगढ़ में वीकेंड कर्फ्यू होने के बावजूद लोग मनमानी कर रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से सहयोग करने की अपील की जिस पर लोग सहयोग की बजाए मनमानी कर पुलिस से ही मारपीट कर रहे हैं । रविवार दोपहर पलसोरा स्थित एक पार्क के पास बेवजह घूम रहे लोगों को जब कांस्टेबल ने रोका तो आरोपितों ने कॉन्स्टेबल पर ही हमला कर मारपीट की। भागते हुए आरोपितों ने कॉन्स्टेबल पर पत्थर भी फेंके।
घटना का वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि कर्फ्यू के दौरान जब पलसोरा चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल एरिया में गश्त कर रहा था। इस दौरान चार से पांच युवक पार्क के किनारे भीड़ लगाकर खड़े थे। जिस पर कांस्टेबल ने उन्हें जाने के लिए कहा और मना करने पर दबोचने के लिए पहुंच गया। इस पर मौजूद दो युवकों ने कांस्टेबल की पिटाई कर उस पर पत्थर भी फेंके। किसी तरह खुद को बचाकर कांस्टेबल ने युवकों के खिलाफ चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
देर रात आरोपितों की तलाश में छापामारी
पीड़ित कांस्टेबल की शिकायत के आधार पर दो आरोपितों की पहचान कर पुलिस ने गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। वायरल वीडियो के माध्यम से पुलिस ने दो आरोपितों की पहचान करके उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है। देर रात पुलिस ने आरोपितों के घर सहित उसके रिश्तेदारों के घर पर भी रेड की। हालांकि अभी तक आरोपित पकड़ से दूर है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।