Home » PassengerTrain » पंचकूला में 18+ वाले आज यहां लगवाएं वैक्सीन

पंचकूला में 18+ वाले आज यहां लगवाएं वैक्सीन

पंचकूला में 18+ वालों के लिए वैक्सीन ड्राइव ज़ोरों शोरों पर चल रहा है। पंचकूला जिले में आज इन 9 जगहों पर वैक्सीनेशन दी जा रही है। वहीं 45+ वालों के लिए 16 जगहों पर वैक्सीनेशन दी जा रही है।
जानिए, किस उम्र के लोगों को किस समय टीका लगेगा

70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को सुबह 9 से 11 बजे तक लगाया जाएगा टीका
50 साल से 70 साल तक के लोगों को सुबह 11 से 12:30 बजे तक टीके लगाए जाएंगे
45 साल से 50 साल तक के लोगों को 12:30 बजे से 2 बजे तक टीके लगाए जाएंगे
18 से 45 साल तक के लोगों को मोबाइल पर स्लॉट मिलेगा तो ही वैक्सीन सेंटर जाएं।

सेंटर जाने से पहले यह जरूर चेक करें

अगर आपने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है तो उसके बाद स्लॉट बुकिंग और सेंटर अलॉटमेंट का भी इंतजार करें। स्लॉट का समय और सेंटर के नाम का मैसेज आपके मोबाइल पर आएगा। इसके बाद ही आप वैक्सीनेशन के लिए फिक्स सेंटर पर जाएं। इससे फायदा यह होगा कि वैक्सीन लगाने के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।जिसके लिए आपकों टाईम स्लॉट बुक करवाना होगा।

List of Vaccination Centers In Panchkula