चंडीगढ़ में लॉकडाउन को आगे तो बढ़ा दिया है लेकिन प्रशासन के अधिकारी खुद सोशल डिस्टेंसिंग का सही ढंग से पालन नहीं कर पा रहे हैं। जिसका नजारा पीयू में कोविड हॉस्पिटल की ओपनिंग के दौरान देखने को मिला।
In Video: Covaxin vs Covishield which Vaccine is better?
दरसअल सोमवार को पीयू में कोविड हॉस्पिटल की ओपनिंग के लिए पंजाब के गर्वनर और एडमिनिस्ट्रेटर वीपी सिंह बनदोर के साथ वेस्र्टन कमांड के ले. जनरल आरपी सिंह के साथ गर्वनर के एडवाइजर मनोज परिदा और हेल्थ डिपार्टमेंट के तमाम ऑफिसर प्रोग्राम में स्टेज पर मौजूद थे। इसके साथ मीडिया को भी बुलाया गया था ।
35 से 40 तक के मीडिया कर्मी भी मौके की फोटो लेने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किए बिना फोटो क्लीक करने के लिए टूट पडे। जबकि प्रशासन की ओर से किसी शादी समारोह में 20 लोगों और अंतिम संस्कार में सिर्फ 10 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी गई है।
लेकिन सरकार के नुमाइदें और मीडिया कर्मी खुद इस बात से भुल चुके है। इसे कहते है औरों को नसीहत खुद मीयां फजीहत…..