बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू, वीकेंड कर्फ्यू और डे रिस्ट्रिक्शन जैसी पाबंदियां लागू की हुई है। ताकि कोरोना की चैन को तोड़कर इस महामारी से निजात पायी जा सके।लेकिन लोगों की लापरवाही के कारण दिन भर दिन केसेज में बढ़ोतरी होती जा रही है। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान लोगों द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
सोमवार से शुक्रवार बाजार बंद होने के बावजूद लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए। वीकेंड के दो दिन में पुलिस ने अलग-अलग एरिया से 410 लोगों को राउंडअप करने के साथ 24 चालान से एक लाख 26 हजार जुर्माना वसूल किया।
लापरवाही करने वाले लोगों को समझना होगा कि नियमों का पालन करके ही महामारी को हराया जा सकता है और साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की जिम्मेदारी और सुरक्षा भी लोगों की है।
इसके बावजूद वीकेंड कर्फ्यू में सख्ती के बीच लोगों की मनमानी का आंकड़ा काफी खतरनाक है। प्रशासन ने नियमों के पालन के लिए पुलिस विभाग के सभी एसएचओ की जिम्मेदारी तय की गई। इसके बावजूद बेवजह घूमने, थूकने और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश जारी है।
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान किए गए चालान
8 मई, शनिवार
- बेवजह घूमते राउंडअप लोग – 210
- सार्वजनिक स्थान पर थूकने का चालान – 32
- शारीरिक दूरी नही रखने पर चालान – 84
- बिना मास्क बाहर घूमने पर चालान – 15
- कुल चालान से जुर्माना वसूली – 68500
- ट्रैफिक वायलेशन में चालान – 36
- गाड़ी इंपाउंड – 02
- धारा 188 के तहत गिरफ्तारी – 07
9 मई, रविवार
- बेवजह घूमते राउंडअप लोग – 200
- सार्वजनिक स्थान पर थूकने का चालान – 26
- शारीरिक दूरी नही रखने पर चालान – 79
- बिना मास्क बाहर घूमने पर चालान – 05
- कुल चालान से जुर्माना वसूली – 57500
- ट्रैफिक वायलेशन में चालान – 50
- गाड़ी इंपाउंड – 04
- धारा 188 के तहत गिरफ्तारी – 01