कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंचकूला में हरियाणा रोडवेज की मिनी बसों में स्पेशल एम्बुलेंस में बदला जा रहा हैं। इसी को देखते हुए पंचकूला डिपू ने पांच मिनी बसों को एम्बुलेंस में बदला गया है। यह जानकारी देते हुए पंचकूला के डिपू जनरल मैनेजर विनय कुमार ने बताया कि प्रत्येक बस में चार बेड लगाए गए है।
In Video: Covaxin vs Covishield which Vaccine is better?
ऑक्सीजन के लिए दो सिलेंडर भी लगाए गए हैं। हर एक एम्बुलेंस में ड्राइवर के साथ पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ भी मौजूद रहेगा। जिससे आपातकालीन स्थिति में कोरोना मरीजों को इलाज दिया जा सके
उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश अनुसार बसों को एम्बुलेंस के लिए तैयार किया जा रहा है। पांच मिनी बस बनकर तैयार हो चुकी है और प्रशासन को सुपुर्द करने की तैयारी है। इसके बाद प्रशासन अपने हिसाब से एम्बुलेंस मिनी बस का इस्तेमाल करेगा।
बता दें कि रोडवेज से पहले पुलिस प्रशासन ने भी स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने के लिए 10 गाडिय़ाें को कोरोना मरीजों के लिए एंबुलेंस बनाकर लगाया गया है। अब रोडवेज ने भी स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस के माध्यम से सहयोग करने का फैसला लिया है।