चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा 14 मई से 18+ लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसके लिए वीरवार दोपहर 3:00 बजे वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुरू की जानी थी।
सभी को बेसब्री से इंतजार था कि कब वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन खुले और वह अपना स्लॉट बुक करवाएं। जैसे ही वेबसाइट पर वीरवार को 3:00 बजे रजिस्ट्रेशन शुरू की गई, मात्र 5 मिनट में सभी स्लॉट बुक हो गए। पहले चरण में 14 से 22 मई तक टीकाकरण के लिए वेबसाइट पर स्लॉट बुकिंग होनी थी। लेकिन केवल 5 मिनट में सभी दिनों के लिए स्लॉट बुक हो गए।
चंडीगढ़ में 18 से 45 उम्र के लोगों लोगों को 6 जगह वैक्सीनेशन दी जानी है। जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा चंडीगढ़ प्रशासन को 33000 कोरोना वैक्सीनेशन दी गयी है। टीकाकरण अभियान को सुचारु रूप से चलने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने कुछ नए स्कूलों में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाए है।
वैक्सीनेशन सेंटर में भीड़ से बचने के लिए कोविद प्रोटोकॉल के साथ टीकाकरण किया जाएगा।